
दिनेश दुबे
आप की आवाज
*बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने क्षेत्र में विकास कार्य हेतु विधायक निधि से 49 लाख रुपए की दी स्वीकृति*
बेमेतरा== विधायक आशीष छाबड़ा के द्वारा क्षेत्र की जनता द्वारा की गई मांग को ध्यान में रखते हुए विधायक निधि से 49 लाख रुपए के विभिन्न कार्यों की स्वीकृति प्रदान की है ज्ञात हो कि जनसंपर्क के दौरान विभिन्न ग्रामों में नागरिकों,समुदायों के द्वारा विधायक छाबड़ा से निर्माण संबंधित मांग की गई थी जिस पर विधायक ने संवेदनशीलता के साथ विचार करते हुए निर्माण कार्यों की स्वीकृति प्रदान की है जिसमें:–
*शहर बेमेतरा*
वार्ड 20 कुर्मी पारा–ब्रम्भदेव मंदिर का जीर्णोद्धार निर्माण कार्य लागत 02 लाख
*बेमेतरा ग्रामीण*
ग्राम पंचायत पथर्रा– मेहर समाज सामुदायिक भवन का आहता निर्माण कार्य लागत 05 लाख, ग्राम पंचायत कुसमी – सदगुरु कबीर समुदायिक भवन का जीर्णोद्धार लागत 02 लाख, ग्राम पंचायत पिपरभठ्ठा –झेरिया समाज सामुदायिक भवन का आहता निर्माण कार्य लागत 03 लाख रुपए
*बेरला ग्रामीण*
ग्राम पंचायत खम्हरिया(आर)–सामुदायिक भवन के समीप किचन शेड निर्माण लागत 02 लाख,ग्राम पंचायत भाठासोरही के आश्रित ग्राम नवागांव में – सिन्हा समाज सामुदायिक भवन निर्माण कार्य लागत 05 लाख, ग्राम पंचायत उफरा–गायत्री मंदिर का आहता निर्माण कार्य लागत 02 लाख,ग्राम पंचायत लाटा –भवन एवं सांस्कृतिक निर्माण कार्य लागत 03 लाख,ग्राम पंचायत चोगीखपरी–शीतला मंदिर में समीप ज्योति कक्ष निर्माण कार्य लागत 02 लाख,ग्राम पंचायत सोरला–सांस्कृतिक मंच के समीप सिमेंटिकरण निर्माण कार्य लागत 02 लाख, ग्राम पंचायत तिवरैया गौरी–गौरा चबूतरा निर्माण कार्य लागत 01लाख,ग्राम पंचायत डगनिया(ब)–सामुदायिक भवन निर्माण कार्य लागत 05 लाख,ग्राम पंचायत सिलाघट(प)–महामाया मंदिर में शेड निर्माण कार्य लागत 05 लाख,ग्राम पंचायत अकोली के आश्रित ग्राम कोटा में शीतला माता मंदिर में आहता निर्माण कार्य लागत 03 लाख, ग्राम पंचायत केशडबरी के आश्रित ग्राम बोतका में शीतला माता मंदिर में ज्योति कक्ष निर्माण कार्य लागत 03 लाख,ग्राम पंचायत सिंघौरी–दुर्गा मंदिर का जीर्णोद्धार निर्माण कार्य लागत 01लाख,ग्राम पंचायत ताकम के आश्रित ग्राम पंथरपूंजी में शीतला माता मंदिर में ज्योति कक्ष निर्माण लागत 03 लाख रुपए