सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े ने सारंगढ़ विधानसभा अंतर्गत दर्जनों सड़को कि बजट में दिलाई स्वीकृति

करोड़ो रुपए से सारंगढ़ विधानसभा में बिछेगा सड़को का जाल

विधायक उतरी जांगड़े ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व मंत्री ताम्र ध्वज साहू का जताया आभार

सारंगढ़ विधानसभा के विकास के लिए हर संभव प्रयास करूंगी–उत्तरी जांगड़े

सारंगढ़। प्रदेश कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के अंतिम बजट में सारंगढ़ विधानसभा को कई बड़े सौगातें मिली है जिससे विधानसभा एवं जिला अंतर्गत मूलभूत कार्य तेज गति से किए जाएंगे किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए सर्वप्रथम सड़कों का बेहतर होना विकास को दर्शाता है इसी कड़ी में सारंगढ़ विधायक श्रीमती उतरी जांगड़े जब से विधायक चुनी हैं तब से सारंगढ़ विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न मार्गों का डामरीकरण अब तक हो चुका है और लोगों के लिए आवागमन सुगम हुआ है जिससे विकास के द्वार गांव गांव में खुले हैं सारंगढ़ जिला निर्माण के बाद सारंगढ़ विधानसभा के अंतर्गत लगातार विकास कार्य स्वीकृत हुए हैं और चारों ओर
चहुमुखी विकास हो रहा है इस संदर्भ में श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने कहा कि सारंगढ़ विधानसभा के अंतर्गत मुझे लगातार विभिन्न सड़कों के निर्माण के लिए मांग की जा रही थी जिसे मैंने गंभीरता से लेते हुए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण विभाग के मंत्री जी को बजट में सारंगढ़ विधानसभा के विभिन्न सड़कों को शामिल करने की मांग रखी थी जिसे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वीकृति दी है अब डामरीकरण सड़क बनेगी और लोगों को आवागमन में सुविधा होगी मैं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू जी का हृदय से आभार प्रकट करती हूं साथ में सारंगढ़ विधानसभा एवं जिले के लिए जनता से कहना चाहूंगी कि सारंगढ़ के विकास में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होगी मैं हर संभव प्रयास करूंगी जिससे लोगों को शासन की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले बजट में निम्न सड़कों के डामरीकरण की स्वीकृति मिली है,भैगनार से सरायपाली पहुंच मार्ग लंबाई 4 किलोमीटर लागत राशि 2 करोड़,मचगोढा से अमाकोनी भंवरपुर डडाईडीह‌ मार्ग लंबाई 7 किलोमीटर लागत राशि 3 करोड़ 50 लाख,बिरसिंगडीह से पुटका जलाशय होते हुए बटाऊ पाली तक पहुंच मार्ग लंबाई 5 किलोमीटर लागत राशि 2 करोड़ 50 लाख,जीरापाली से उड़ीसा सीमा तक पहुंच मार्ग लंबाई 3 किलोमीटर लागत राशि 2 करोड़,मेन रोड अमलीपाली से मधुडीपा तक पहुंच मार्ग लंबाई 1.50 किलोमीटर लागत राशि 1 करोड़,मेन रोड से डूमरसिंगा तक पहुंच मार्ग लंबाई 1.50 किलोमीटर लागत राशि 1 करोड़,मुख्य सड़क से जामछापर तक पहुंच मार्ग लंबाई 2 किलोमीटर लागत राशि 1 करोड़ 50 लाख,लेंध्रा सोहेला मुख्य मार्गसे मसानकूडा पहुंच मार्ग लंबाई 2 किलोमीटर लागत राशि 1 करोड़ 50 लाख खोखेपुर से कारीघाटी होते हुए केनाभाटा पहुंच मार्ग 3 किलोमीटर लागत राशि 1.50 लाख, बेंगची से बघनपुर पहुंच मार्ग पुलिया सहित 3 किलोमीटर लागत राशि 1 करोड़ 50 लाख,चिंगरी डीह सकरतूंगा पहुंच मार्ग लंबाई 2.50 किलोमीटर लागत राशि 2 करोड़,की स्वीकृति मिली है जिससे सारंगढ़ विधानसभा में हर्ष का माहौल है और विधानसभा वासियों ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री एवम लोक निर्माण मंत्री का आभार प्रकट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button