
सारंगढ़ साप्ताहिक बाजार में कांग्रेसियों ने की महंगाई पर चर्चा मोदी पर बोला हमला
आप की आवाज
*सारंगढ़ साप्ताहिक बाजार में कांग्रेसियों ने की महंगाई पर चर्चा मोदी पर बोला हमला*
जिलाध्यक्ष एवं कांग्रेसियों महंगाई व बेरोजगारी के बांटे पर्चे
बेरोजगारी और महंगाई बढ़ाना मोदी सरकार की आदत में शामिल – अरुण मालाकार
सारंगढ़ न्यूज़/ आज सारंगढ़ साप्ताहिक सब्जी बाजार में प्रदेश कांग्रेस के निर्देश और जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार जी के मार्गदर्शन में क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े जी की अगुवाई में ब्लॉक नगर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने महंगाई पर चर्चा का कार्यक्रम किया तथा केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा निरंतर बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के आंकड़ों को जन जन तक पहुंचाने के लिए पर्चे बांटे।
गौरतलब हो कि महंगाई पर चर्चा कार्यक्रम में बीच बाजार कांग्रेसी इकट्ठा हुए और प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रेषित महंगाई तथा बेरोजगारी के आंकड़ों और मोदी सरकार की विफलताओं को लेकर पर्चे एवं पंपलेट जन-जन तक को बांटे। उक्त अवसर पर विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े, श्रीमती पदमा घनश्याम मनहर अनुसूचित जाति आयोग उपाध्यक्ष, श्रीमती अनीका भारद्वाज जिला पंचायत सभापति, सरिता गोपाल पार्षद महिला कांग्रेस अध्यक्ष महिला
नेत्रीयों की विशेष उपस्थिति रही।
“महंगाई पर चर्चा” कार्यक्रम में बीच बाजार जिला कांग्रेस ग्रामीण रायगढ़ के जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार महंगाई पर कोई कंट्रोल नहीं कर पा रही है। उनके कार्यकाल में महंगाई और बेरोजगारी को निरंतर बढ़ाते रहना उनकी उपलब्धि बनकर रह गई है। आज जब मोदी सरकार की उपलब्धि पूछी जाती है तो आम जनता बेरोजगारी और दिन प्रतिदिन बढ़ती महंगाई तथा ली जा रही टैक्स बढ़ने की उपलब्धि बताती है। उक्त अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गोल्डी नायक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा प्रेषित बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के आंकड़ों भरे पर्चे को निरंतर लाउडस्पीकर के माध्यम से पढ़कर जन-जन तक पहुंचाया तथा पूरे बाजार में घूमते हुए कांग्रेसियों ने लाउडस्पीकर के माध्यम से मोदी सरकार द्वारा निरंतर बेरोजगारी और महंगाई को बढ़ाने की बात कही और कहा कि अब भी अवसर है आप सभी सतर्क हो जाएं, जिस तरह से मोदी सरकार ने दिनोंदिन महंगाई बढ़ाई है युवाओं को बेरोजगार बना दिया है, आने वाले समय में देश का क्या हाल होगा कुछ कहा नहीं जा सकता। अब देश को बचाने के लिए हम सबको मिलकर मोदी सरकार को उखाड़ फेंकना होगा। उक्त अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार, सारंगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू गौ सेवा आयोग सदस्य, संजय दुबे जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष, पवन अग्रवाल शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, गणपत जांगड़े जनपद उपाध्यक्ष जिला महामंत्री द्वय गोल्डी नायक, विष्णु चंद्रा, राकेश पटेल कोषाध्यक्ष उपजेल
समदर्शक, अशोक अग्रवाल लेफ्टी जिला सचिव, गोपाल केडिया जिला सहसचिव, बोधराम साहू, सनत चन्द्रा, लोकनाथ साहू, मुकेश यादव, जन भागीदारी सदस्य गण कमलकांत यादव, राकेश, चेतन भारद्वाज, विजेंद्र पटनायक, धीरज बहिदार पूर्व एल्डरमैन, रामसिंह ठाकुर विस् युंका उपाध्यक्ष, सतीश श्रीवास युंका नेता, हेमंत चंद्रा एन एस यू आई नेता, हारून खान अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष, अरुण निषाद, खूबचंद यादव, शाहजहां खान आदि कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल रहे।
