
लक्ष्मी नारायण लहरे
सारंगढ़ । सारंगढ़ क्षेत्र में हो रही लगातार(हर रोज़)घण्टों तक अघोषित एवम् अनावश्यक बिजली कटौती को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग सम्भागीय कार्यालय बावाकुटी सारंगढ़ में लालटेन व हाथ पंखा लेकर ज़ोर शोर से नारेबाज़ी करते आक्रोश व्यक्त किया l
पूर्व में विद्यार्थी परिषद् द्वारा ज्ञापन देकर भी इस मामले में बात रखी गई थी जिसपर कुछ दिन तक सुधार किया गया था परंतु कुछ दिन बाद फिर से सारंगढ़ में अनावश्यक एवम् अघोषित बिजली कटौती किया जा रहा था l जिससे आम जनमानस परेशान हो रहे थे जिसके कारण अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने विद्युत मंडल के खिलाफ आवाज उठा कर घोर विरोध प्रदर्शन किया लालटेन और हाथ पंखा दिखा कर विद्युत विभाग संभागीय कार्यालय के सामने 3 घंटे तक धरने पर बैठी रही l
वहां उपस्थित अधिकारी ने 15 दिन के अंतराल में हर समस्याओं को दूर करने की बात कहकर आश्वासन दिया।
विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने 15 दिन के अंदर विद्युत कटौती के समस्या का निदान नहीं होने की स्थिति में आगे और भी उग्र आंदोलन की चेतावनी देते हुए कार्यप्रणाली पर आनाकानी न हों ऐसे समझाईस देते हुए प्रदर्शन समाप्त किया l














