
मनोज पाण्डेय जी का निधन कल सुबह 10 बजे कया घाट में अंतिम संस्कार होगा
रायगढ़ बावली कुंआ वार्ड क्रमांक 16 के निवासी मनोज पाण्डेय पिता स्व विश्वनाथ पाण्डेय का आज दिनांक 10 जून को प्रातः रायपुर के एम्स हॉस्पिटल में सुबह 7 बजे निधन हो गया है वें विगत दिनों से अस्वस्थ थे
स्व मनोज पाण्डेय अपने पीछे एक पुत्र व दो पुत्रियो छोड़ गये है |
जिनका अंतिम संस्कार दिनांक 11 जून को प्रातः 10 बजे बावली कुंआ बैकुंठपुर निवास स्थान से कया घाट के लिये रवाना होगी रायगढ़ जिला भोजपुरी समाज ने श्री मनोज पाण्डेय के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है |