अपने Aadhaar Card में लगी फोटो नहीं है पसंद, तो ऐसे बदलवाएं आसानी से नहीं आएगी कोई परेशानी

Aadhaar Card सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट में से के है। बिना आधार के बैंक अकाउंट खुलवाना हो ITR भरना हो या कोई सरकारी काम कराना हो, कोई काम नहीं हो सकता। ऐसे में आधार कार्ड की जो चीज सबसे ज्यादा किसी को दुखी कर सकती है वह है आधार में लगी फोटो, लगभग आधे से ज्यादा आधार कार्ड होल्डर्स आधार में लगी फोटो से खुश नहीं हैं। तो अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिनको aadar card पर लगी फोटो पसंद नहीं है तो ये खबर आपके लिए है। आज हम आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं जिसके जरिए आप आसानी से आधार कार्ड में लगी फोटो बदलवा सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है ये तरीका

Aadhaar में फोटो बदलने के लिए अपनाएं ये तरीका  

>> आधार में फोटो बदलवाने के लिए सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट (uidai.gov.in) में Get Aadhaar सेक्‍शन में जाकर आधार एनरॉलमेंट फॉर्म या करेक्शन/अपडेट फॉर्म को डाउनलोड कर लें।
>> इस फॉर्म को अच्छी तरह से भर लें और आधार परमानेंट एनरॉलमेंट सेंटर में बैठे एग्जिक्यूटिव को दे दें।

>> इसके बाद अब आपको एग्जिक्यूटिव को अपनी बायोमीट्रिक डीटेल्स देनी होगी। अगर आप फॉर्म को डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं तो यह आपको सेंटर पर भी मिल जाएगा।
>> इसके बाद, आधार एनरॉलमेंट सेंटर पर मौजूद कर्मचारी आपकी लाइव पिक्चर क्लिक कर लेगा।

फोटो बदलवाने के लिए आपको सेंटर पर 50 रुपये का भुगतान करना जिसमें टैक्स भी शामिल हैं।
>> पेमेंट के बाद आपको ऐक्नालिज्मेंट स्लिप मिलेगी, जिसमें अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) होगा। यूआरएन का इस्तेमाल करते हुए आप आधार कार्ड के अपडेट स्टेटस को देख सकते हैं।
फोटो बदलने के बाद ऐसे डाउनलोड करें Aadhaar Card
फोटो बदलने की रिक्वेस्ट प्रोसेस होने के बाद, आप आसानी से अपडेटड आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। अपडेटेड आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको UIDAI पोर्टल पर जाना होगा। यहां आप कोई भी नॉर्मल आधार कार्ड या मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड करना चुन सकते हैं और उसे डाउनलोड कर के अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं।

फोटोग्राफ खुद ले जाने की जरूरत है या नहीं?
आधार कार्ड में फोटोग्राफ अपडेट करने के लिए आपको अपना फोटोग्राफ लेकर जानें की जरूरत नहीं है। एनरॉलमेंट सेंटर पर मौजूद अधिकारी आपको फोटो खुद खींच लेगा। UIDAI के मुताबिक, जिस व्यक्ति का आधार कार्ड है, उसे इस काम के लिए आधार सेंटर पर जाना होगा। आधार कार्ड में फोटोग्राफ अपडेट होने में 90 दिन तक का समय लग सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button