
रायगढ़.। मामला बरमकेला ब्लाक के ग्राम पंचायत बेगची का है जहा सरपंच ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का दरवाजा खटखटाया है सरपंच ने आवेदन देते हुए कहा की मुझे फसाने या जान से मारने की धमकी दी जा रही है सरपंच ने बताया कि मानवाधिकार संगठन के पदाधिकारी का धौस दिखा कर सरपंच को डराने धमकाने वाले असमाजित तत्वों के खिलाफ कार्रवाही की मांग को लेकर ग्राम पंचयात बेगची के सरपंच ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है.
यही नही अज्ञात तत्वों ने उसे मारने पिटने और अपराधिक मामले में फंसा देने की धमकी दिये जाने की बात कही है. इस मामले में बरमकेला ब्लाक के ग्राम पंचायत बेगची सरपंच ने पुलिस अधिक्षक को ज्ञापन सौपते हुए बताया कि हॉल ही में गांव के एक ग्रामीण से कचरा फेकने का विवाद हुआ था जिसमें मामला मापीट तक पहुंच जाने से इस मामले में बेगची सपंच ने बरमकेला थाना में उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज भी किया था पंरतु रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी अभी तक कार्रवाही नही होने पर सरपंच ने आज एसपी को ज्ञापन सौपते हुए कार्रवाही करने की मांग की है. इसमें बताया जा रहा है कि जिन लोगो ने सरपंच को मारपीट और बदनाम करने की धमकी दे रहे है वह मानवाधिकार के लोग बताये जा रहे है.