साहब मेरे बड़े भाई ने 11 लाख हड़प लिया है छोटे भाई ने किया थाने में शिकायत क्या है पूरा मामला

पावेल अग्रवाल धरमजयगढ़। पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में लगातार धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं। इस बार बड़े भाई के द्वारा जमीन के एवज में मिले मुआवजे की राशि के लाखों रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। वहीं पीड़ित छोटे भाई की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पूरा वाक्या धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में धरमजयगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी वर्तमान में कोरबा जिला में निवासर्थ है उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि क्षेत्र के धसकामुड़ा गांव में उनकी करीब एक एकड़ शामिलाती भूमि है। जिसके एक से अधिक हिस्सेदार हैं। उन्होंने बताया कि रेलवे के लिए अधिग्रहित की गई उनकी जमीन के एवज में करीब 13 लाख रुपये का मुआवजा राशि मिली। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि उनके बड़े भाई के द्वारा कथित तौर पर फर्जी सहमति पत्र बनवाकर उनकी जानकारी के बिना करीब 11 लाख रुपये अलग अलग खातों में ट्रांसफर करा लिया गया। बाद में इसकी जानकारी होने पर प्रार्थी ने धरमजयगढ़ एसडीएम से इस बात की शिकायत की। जिसके बाद रूपये आपस में बांटने की बात कहने पर आरोपी पहले राजी हो गया, पर बाद में उसने बंटवारा करने से मना कर दिया। जिसके बाद प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज पुलिस विवेचना में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button