
काँग्रेसी नेत्रीयों ने मनाया सावन झूला उत्सव
रायगढ़। कल दिनांक को कमला नेहरू पार्क में काँग्रेसी नेत्रीयों ने मनाया सावन झूला उत्सव के अलावा अन्य खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया भी किया गया नेत्रियों ने खेलकूद व जुला उसत्व का आनंद उठाया मुख्य अतिथि के रूप में महापौर श्रीमती जानकी काटजू रही और उन्होंने भी खेलकूद प्रतियोगिता का आनंद लिया प्रमुख रूप से पार्षद अनुपमा शाखा यादव रंजना पटेल निर्मला पटेल सपना सुधार ग्रामीण की अध्यक्ष श्रीमती विद्यावती सिद्धार्थ कांग्रेस नेत्री उमा साहू लता खुटे अरुणा मेश्राम बरखा सिंह केवड़ा भाई राधा साहू उपस्थित रहे आयोजन की रूपरेखा तैयार किया गया श्रीमती रिंकी पांडे एवं संजुक्ता सिंह के द्वारा सभी महिलाएं सावन झूला कार्यक्रम में हिस्सा लेकर बहुत खुश हुए
श्रीमती रिंकी पांडे ने कहा सावन झूला उत्सव हमेशा मनाना चाहिए यह हमारे जीवन में उत्साह उमंग लेकर आता है और खुशियां लेकर आता है
महापौर जी ने कहा उन्हें इस सावन झूला में आकर बहुत खुशी हुई एवं सभी कांग्रेस नेत्रीयो का उन्होंने धन्यवाद किया l अंत में संजुक्ता सिंह रही ग्रीन सावन वूमेन lउन्हें ताज पहनाकर सम्मानित किया गयाl