
जशपुरनगर 15 अप्रैल 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने कोरोनावायरस कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए कोविड-19 संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा समय-समय पर कोरोनावायरस कोविड-19 के लिए जारी निर्देश एवं भविष्य में जो भी आदेश निर्देश जारी होंगे सभी के पालन की जवाबदारी तथा जिम्मेदारी के साथ सिटी हेल्थ सेंटर जशपुर एवं होलीक्रॉस अस्पताल कुनकुरी को स्वीकृत बेड की 50 प्रतिशत बेड को कोरोनावायरस कोविड-19 संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए अस्थाई अनुमति निरीक्षण के आधार पर आगामी आदेश तक के लिए दिया है।
इस दौरान अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ की पर्याप्त व्यवस्था रखना अनिवार्य होगा। बेड्सजंबो ऑक्सीजन सिलेंडर बेड मरीजों के उपचार हेतु उपलब्ध रखना अनिवार्य होगा। चिकित्सकों और स्टाफ के डॉनिंग एवं डॉफिंग हेतु स्थान चिन्हांकित कर रखना अनिवार्य होगा। मरीजों के रिफरल उच्च अस्पताल के लिए छत्तीसगढ़ शासन के दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। भोजन और साफ-सफाई का व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखना अनिवार्य होगा। मरीजों का प्रति दिवस रिपोर्टिंग जिला कार्यालय कंट्रोल कक्ष को करना अनिवार्य होगा। कलेक्टर श्री कावरे ने कहा कि मरीजों के उपचार हेतु पर्याप्त सही सुविधा एवं उपचार नहीं पाए जाने पर छत्तीसगढ़ राज्य उपचर्यागृह तथा रोग उपचार संबंधी स्थापना अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।