जिले में 18 से 44 आयु वर्ग के अंत्योदय कार्डधारियों का टीकाकरण प्रारम्भ….. जिले के सभी विकास खण्डो के चयनित एक-एक केंद्रों में लगाया जा रहा है टीका

संसदीय सचिव यू.डी. मिंज की उपस्थिति में दुलदुला के चरईडांड़ में टीका करण की हुई शुरुआत, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण एक महत्वपूर्ण  हथियार – श्री यू. डी. मिंज

जशपुरनगर 02 मई 2021/जशपुर जिले में राज्य सरकार के मंशानुसार   18 से 44 आयु वर्ग के अंत्योदय कार्ड धारी परिवार के सदस्यों को कोरोना वायरस से सुरक्षा का टीकाकरण आज से प्रारंभ हो गया है। जिले के सभी विकास खण्डो के चयनित एक एक टीका केंद्रों में  टीकाकरण की शुरुआत की गई। जिसके अंतर्गत दुलदुला विकास खण्ड के  चरईडांड़ में  संसदीय सचिव व विधायक कुनकुरी श्री यू. डी. मिंज  एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री के. एस. मंडावी की उपस्थिति में अंत्योदय कार्ड हितग्राहियो को टीका लगाया गया।
संसदीय सचिव यू.डी. मिंज ने अभियान का शुभारंभ अवसर पर कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण एक महत्वपूर्ण  हथियार है। इससे कोरोना को हराने में जरूर सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा  कि राज्य में टीकाकरण अभियान के सफल संचालन के लिए शासन तथा प्रशासन के समन्वित प्रयास से हर आवश्यक व्यवस्था पूरी कर ली गई है।
इसी प्रकार जिले के अन्य विकासखण्ड  मनोरा के अंधरझर, बगीचा के सुलेशा, कांसाबेल के नकबार, फरसाबहार के धौरासांड, कुनकुरी के हेठकापा एवं पत्थलगांव के सुरेशपुर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में हितग्राहियों को टीका लगाया गया।इस अवसर पर सम्बन्धित विकास खण्ड के एसडीएम, जनपद सीईओ, तहसीलदार सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button