सिम्स अस्पताल मामले पर टी. एस. बाबा उतरे काँग्रेस नेता पंकज सिंह एवं विधायक शैलेश पाण्डेय के बचाव में- कहा कि सिम्स प्रबंधन जिम्मेदार

*Mri मशीन बंद क्यों हुई
*स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि संगठन पर पूरा भरोसा
आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर
रायपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में सिम्स अस्पताल वाले मामले पर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव का बयान सबके सामने आया।
स्वास्थ्य मंत्री ने इस मामले पर स्वास्थ्य विभाग की ही गलती बताई की आखिर ऐसी नौबत आई क्यों कि mri मशीन बंद हुई ठंडी है, गर्मी है या फिर फ़िल्म नही है इस तरह किसी व्यक्ति को ये सब हवाले देकर ट्रीटमेंट के दौरान क्यों अव्यवस्था निर्मित हुई।
स्वास्थ्य मंत्री ने ये भी बताया कि मरीज के परिजनों में एक बच्ची से mri के लिए 2000 रुपये की मांग भी की गई थी और कहा गया कि उसके बाद ही कुछ होगा।
जिस पर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. बाबा ने सिम्स अस्पताल के प्रबंधन की कमी बताई और कहा कि ऐसी नौबत आई ही क्यों?

काँग्रेस नेता पंकज सिंह एवं विधायक शैलेष पाण्डेय के पक्ष में आये बाबा:-
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पंकज सिंह रायपुर से बिलासपुर मामले को सुनने के बाद तुरंत बाई-रोड बिलासपुर गए एवं सिर्फ स्थिति को समझने गए कि आखिर ऐसा हो क्यों रहा है। जिसे और कुछ बताकर मामले को परोसा गया।
प्रशासन ने भी इस बात को स्वीकारा की उन्हें कार्यवाही करने के लिए उपर से आदेश दिया गया, लेकिन किसने आदेश दिया इसका जवाब कोई भी नही दे पा रहा है।
सीधा सीधा यह मामला मुख्यमंत्री पद के शुरुवात से ही प्रबल दावेदार रहे एवं ढाई साल वाले मामले पर बाबा समर्थकों को परेशान किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button