
बिलासपुर…. सिम्स कर्मचारी संघ द्वारा पीछले 21 दिनों से महंगाई भत्ता एवं वेतन वृद्धि के साथ अन्य मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर है.इस दौरान कई प्रकार से मिडिया पर खबरे आते रहे इस बिच सी.जी.24 न्यूज़ बिलासपुर ब्यूरो चीफ मन्नू मानिकपुरी द्वारा भी बिना अनुमति धारना शीर्षक पर खबर का प्रकाशन किया गया था जिसको लेकर सिम्स कर्मचारी संघ के व्हाट्सएप ग्रुप में पत्रकार के खिलाफ अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए चैटिंग की गई थी जिसमे सिम्स में प्रवेश निषेध करने के साथ और भी कई प्रकार से अभद्रता पूर्ण चैटिंग की गई थी जिसकी जानकारी एवं स्क्रीन शॉट मिलने के पश्चात पत्रकार ने सरकंडा थाना में लिखित शिकायत की थी जिसके आधार पर ग्रुप एडमिन एवं संघ जिला अध्यक्ष अमरु साहू के साथ संघ के मिथिलेश मरकाम, रुकमणी तिवारी एवं राजीव यादव को ब्यान के लिए थाने बुलाया गया किंतु पत्रकार ने शिकायत पर कार्यवाही के बदले माफीनामा की मांग रखी जिसके तहत सभी ने अपनी गलती स्वीकारते हुए प्रत्येक व्यक्ति ने अलग अलग माफीनामा लिखित में देते हुए कहाँ है की भविष्य में ऐसी पुनरावृति नहीं होगी