आईएसबीएम विश्वविद्यालय एन् कुमार स्वामी की उपस्थिति में शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

जिला ब्यूरो भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज

छुरा सेंट जॉन्स इंग्लिश मीडियम सीबीएसई स्कूल छुरा में विगत दिनों हुए छात्र संघ चुनाव में विजयी विद्यार्थियों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन आज शाला प्रांगण में रखा गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में आईएसबीएम विश्वविद्यालय के डिन डॅा. एन कुमार स्वामी, विशिष्ठ अतिथि ऋषि कुमार साहू व्याख्याता, विशेष अतिथि डॉ. जार्ज जेकब मैनेजिंग डारेक्टर सेंट जाँस इंग्लिश मिडियम स्कूल और सपना कन्सारी सदस्य पालक समिति उपस्थित थे। उपस्थित अतिथिओं द्वारा सर्व प्रथम माँ सरस्वती के छायाचित्र का पूजन किया गया साथ ही आतिथियों के स्वागत उपरांत कार्यक्रम की शुरुआत की गई। चेयरपरसन के लिए मान्या सीतलानी, वाइस चेयरपरसन चारु साहू,सेकेट्री मेनका साहू, एथलेटिक सेकेट्री पीयूष तिवारी, विवेकानंद हॉउस से टेमेश सिन्हा,तन्नु साहु, टैगोर हॉउस से खिलेश्वरी साहू,चन्दन मरकाम, राधाकृष्णन हॉउस से गोपिका सोनवानी, प्रियांशु यादव,टेरेसा हाउस से गुंजीता साहू और सोमेश साहू को क्रमशः कैप्टन वाइस कैप्टन हेतु प्राचार्य बिंदु जार्ज जेकब ने शपथ दिलाया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. स्वामी ने अपने उद्बोधन मे कहा कि छात्र जीवन मे मिले इस जिम्मेेदारी को पुरी ईमानदारी से पुरा करते हुए अपने व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास एवं नेतृत्व क्षमता का विकास करना चाहिए वही ऋषि साहू ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी छात्र पदाधिकारी अपने अधिकारों और कर्तव्यों का पालन करते हुए सभी विद्यार्थियों के हितों का ध्यान रखे और अपने माता -पिता तथा गुरुजनों का सम्मान करें। नव नियुक्त चेयर पर्सन मान्या सीतलानी ने अपने वक्तव्य मे कहा कि मैं हमेशा विद्यार्थियों, स्कूल और माता- पिता का नाम रौशन करने के लिए सदैव तैयार रहूंगी और अपने पद की गरिमा बनाये रखूंगी।
इस कार्यक्रम में सत्र 2019-20 में आयोजित इंडियन टैलेंट ओलम्पियाड सर्च एग्जाम में स्टेट टॉपर मंजूषा ठाकुर एवं आयुश् कन्सारी को क्रमशः 1000 रु. और 500रु.का चेक प्रदान करते हुए प्रशस्ति और मैडल भी प्रदान किया गया। साथ ही इस वर्ष भी प्राचार्य बिंदु जार्ज जेकब को सर्वश्रेष्ठ प्रिंसिपल का अवार्ड अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम के समापन पर डायरेक्टर् जार्ज जेकब ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि आप सभी अच्छी मेहनत और लगन के साथ सभी गतिविधियो में भाग लेते हुए विद्यालय का नाम रौशन करे। वाइस प्रिंसिपल लोवित रत्नाकर ने अथितियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन सीसीए इंचार्ज नीलिमा तिर्की ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक रमेश नायक, घनश्याम सिन्हा, दुष्यंत यदु, दिलीप् त्रिपाठी, चितरंजन कोक, मोहित धित्तलहरे, नीलिमा तिर्की, दिलेश्वरी साहू ,कीर्ति यादव, उषा यादव, मेनका, मनिषा, दीप्ति तारक,आरती सोनी, गुंजा सिन्हा और समस्त स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button