छत्तीसगढ़देश विदेश की

सिविल डिफेंस और रेलवे में है सबसे ज्यादा वैकेंसी, ग्रुप C के साढ़े सात लाख से अधिक पदों पर होगी भर्ती

नई दिल्ली. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अच्छी खबर दी है. केंद्र सरकार ने अगले डेढ़ साल में 10 लाख पदों पर भर्ती करने की घोषणा की है. ये भर्तियां केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों और मंत्रालयों में की जाएंगी. पीएम मोदी ने मिशन मोड में ये भर्तियां करने का निर्देश दिया है. सरकार ने इस साल की शुरुआत में संसद में बताया था कि 1 मार्च 2020 तक केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 8.72 लाख पद खाली थे. आइए बताते हैं कि सरकारी नौकरियों में कितने पद स्वीकृत हैं और किस विभाग में कितने पदों को भर्तियों का इंतजार है. साथ ही, ये भी कि किस ग्रुप के लिए कितने पदों पर भर्ती होनी हैं.

कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने इस साल फरवरी-मार्च में संसद में बताया था कि 1 मार्च 2020 तक केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 8,72,243 पद खाली थे. 1 मार्च 2019 को खाली पदों की संख्या 9,10,153 थी. उससे पहले 1 मार्च 2018 को 6,83,823 पद खाली थे. तीन बड़ी एजेंसियां एसएससी, यूपीएससी और आरआरबी ने 2018-19 और 2020-21 के दौरान 2,65,468 भर्तियां की हैं.

रेलवे में 2.3 लाख पदों को भर्तियों का इंतजार
केंद्र सरकार ने 40 लाख से अधिक पद स्वीकृत किए हैं, लेकिन कर्मचारियों की संख्या 32 लाख से कम ही है. वर्षों से इन खाली पदों को भरने की कोशिश की जा रही है, लेकिन ज्यादा सफलता नहीं मिली. सबसे ज्यादा रिक्तियां डाक, डिफेंस (सिविल), रेलवे और राजस्व जैसे बड़े मंत्रालयों और विभागों में हैं. न्यूज18 के अनुसार, रेलवे में लगभग 15 लाख स्वीकृत पद हैं, जबकि रेल मंत्रालय में लगभग 2.3 लाख पद खाली हैं.

सिविल डिफेंस में 2.5 लाख पद खाली पड़े हैं!
इसी तरह रक्षा (नागरिक) विभाग में लगभग 6.33 लाख कर्मचारियों के स्वीकृत पदों के मुकाबले लगभग 2.5 लाख रिक्तियां हैं. डाक विभाग में कुल स्वीकृत पदों की संख्या 2.67 लाख है, जबकि लगभग 90,000 पद खाली पड़े हैं. इसी तरह राजस्व विभाग में 1.78 लाख कर्मचारियों के लिए स्वीकृत पद है, जिनमें से लगभग 74,000 पदों को भरने का इंतजार है. गृह मंत्रालय में स्वीकृत 10.8 लाख पदों के मुकाबले करीब 1.3 लाख पद खाली पड़े हुए हैं.

एक नजर में देखें, कहां कितने पद खाली
सिविल डिफेंस – 2.47 लाख
रेलवे – 2.37 लाख
होम मिनिस्ट्री – 1.28 लाख
डाक विभाग – 90,050
राजस्व विभाग- 74,000
ऑडिट, अकाउंट विभाग – 28,237

किस ग्रुप में कितने पद खाली
TOI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार के सभी विभागों में स्वीकृत पदों की संख्या करीब 40.05 लाख है. 1 मार्च 2020 को खाली 8.72 लाख पदों में से सबसे ज्यादा पद ग्रुप सी के स्तर पर खाली हैं, जिनकी संख्या करीब 7.56 लाख है. उसके बाद ग्रुप बी में 94,842 और ग्रुप ए में 21,255 पदों को भर्तियों का इंतजार है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button