
रायगढ़, 9 सितम्बर 2025/ नगर सेना, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं तथा एसडीआरएफ मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुसार नगर सेना कैंप रायगढ़ में पंजीकृत सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स के लिए एक दिवसीय जन जागृति प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी श्री बी.कुजूर ने बताया कि इस दौरान मुख्यालय द्वारा टीओटी प्रशिक्षित अधिनायकों ने सिविल डिफेन्स की विस्तृत जानकारी दी। नागरिक सुरक्षा हवाई हमला, प्रथमोपचार, आपातकालीन स्थिति से निपटने में इनकी क्या भूमिका रहेगी, सिविल डिफेन्स के अंतर्गत 12 प्रकार के सेवाएं, होमगार्ड का दायित्व, फायर सर्विस आदि फायर फायटिंग पर विस्तृत जानकारी दी गई। इसमें फायर ट्राएंगल, अग्नि के प्रकार, अग्निशमन फायर इस्टिंग्यूसर के उपयोग आदि विषयों पर जानकारी दी गई। प्रशिक्षण सत्र के दौरान आग बुझाने की विधियों का भी मॉक ड्रिल कराया गया। इस प्रशिक्षण में 120 महिला एवं पुरुष सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स ने हिस्सा लिया और सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण में नगर सेना विभाग के कार्यालयीन स्टॉफ/अग्निशमन सेवा में तैनात अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।