शरीर पर मिले अनगिनत चोट के निशान ….
हत्या की आशंका .. पुलिस मौके पर पहुँची
लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम सिहारधार निवासी महाजन पिता समारू उम्र लगभग 50 वर्ष की लाश जंगल मे मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है । ग्रामीणों की सूचना पर लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुँच गई है , बताये अनुसार मृतक के शरीर पर अनगिनत गोदने के निशान दिखाई दे रहे है लैलूंगा पुलिस घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को देकर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।