
सीएम और विधायक के कार्य से प्रभावित जूटमिल क्षेत्र के 500 से अधिक युवाओं ने विवेक सिंह के नेतृत्व में किया कांग्रेस प्रवेश
रायगढ़ -: रायगढ़ विधानसभा में चुनावी पारा चढ़ा हुआ है सभी दल के अपने-अपने कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी को जिताने पुरजोर मेहनत कर रहें है एक तरफ विधायक प्रकाश नायक की सक्रियता सहज सरल व्यवहार रंग लाते नजर आ रही है।यही कारण है कि कांग्रेस का कुनबा लगातार बढ़ते ही जा रहा है।जिसके परिणामस्वरूप विधायक प्रकाश नायक की उपस्थिति में युवा नेता विवेक सिंह के नेतृत्व में जूटमिल क्षेत्र से 500 से अधिक युवा महिला बुजुर्ग हर वर्ग के बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस में शामिल हुए,जिन्हे कांग्रेसी गमछा पहनाकर विधायक द्वारा कांग्रेस प्रवेश कराया गया
विधायक प्रकाश नायक के आगमन पर सर्वप्रथम विवेक सिंह टीम के द्वारा उन्हें केले से तौला गया,तत्पश्चात मंच पर आसीन सभी अतिथियों का फूल माला से स्वागत किया गया कांग्रेस विधायक प्रकाश नायक ने शासन की जनहितैषी योजनाओं को जनता के बीच रखते हुए 17 तारीख को कांग्रेस के पक्ष में वोट करने के लिए अनुरोध किया।