
सीएम बघेल ने देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर जताई चिंता, कही ये बड़ी बात
रायपुर: देश में बढ़ते कोरोना के मामले पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी चिंता जताई है। सीएम बघेल के मुकाबिक कोरोना की तीसरी लहर में मामले तेजी से बढ़े थे। लेकिन उस समय कोरोना का संक्रमण काफी हल्का था
उन्होंने आगे कहा कि धीरे धीरे वो संक्रमण दर बहुत कम हो गई, लेकिन अब एक बार फिर देश की राजधानी दिल्ली समेत दूसरे शहरों में कोरोना के मामले बढ़े हैं। इसके बाद वहां पर प्रतिबंध लगाए गए है।
पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में भी कुछ कुछ प्रतिबंध की जानकारी मिली है। सीएम बघेल के मुताबिक छत्तीसगढ़ में भी स्वास्थ्य विभाग नजर बनाए हुए है और आवश्यक्ता होने पर यहां भी जल्द ही कड़े प्रतिबंध लागू किए जा सकते हैं।