लिंगोधाम (सेमर गांव) में विधायक नाग ने किया सामु. भवन का भूमिपूजन, 11.30 लाख से होगा निर्मित :-





पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–1.4.22
लिंगोधाम (सेमर गांव) में विधायक नाग ने किया सामु. भवन का भूमिपूजन, 11.30 लाख से होगा निर्मित :-
विधायक नाग ने इस बार मेले के विशाल आयोजन में दिया जोर,गायता, पटेल, पुजारी, समाज प्रमुख, ग्राम प्रमुखों संग विधायक ने की बैठक।
पखांजुर।
आज अंतागढ़ विधायक अनूप नाग आमाबेड़ा क्षेत्र के सेमर गांव स्तिथ लिंगो धाम में 11 लाख 30 हजार रूपए से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए ।
विधायक के आगमन पर ग्रामीणों ने भव्यता पूर्वक स्वागत किया, जिसका विधायक अनूप नाग ने सभी का अभिवादन कर स्वीकार किया । इस दौरान विधायक नाग ने क्षेत्र के सभी गायता, पुजारी, पटेल, समाज प्रमुख, ग्राम प्रमुखों संग 14 अप्रैल से सेमर गांव में शुरू हो रहे तीन दिवसीय मेले की तैयारियों और व्यवस्थाओं पर आवश्यक चर्चा की और सभी से इस बार विशाल आयोजन के तैयारी करने को कहा और साथ ही उन्होंने आयोजन में सभी प्रकार से सहयोग करने की बात कही ।
विधायक नाग ने इस दौरान सभी से कहा की सेमर गांव हमारी आस्था का केंद्र है हर बार की तरह छत्तीसगढ़ के अलावा और बांकी राज्यों से भी लोग देव मेला में सम्मिलित होने आयेंगे और पारी कुपार लिंगो की स्मृति में प्रसिद्ध देव जतरा (यात्रा) शुरू होगा । इस आयोजन में कई राज्यों से बड़ी संख्या में आदिवासी भाग लेंते है । इस बार तैयारियां बहुत ही खास होगी । विधायक ने कहा आप सभी जानते होंगे की वासी परंपरा में पारी कुपार लिंगो को प्रथम प्राकृतिक वैज्ञानिक माना जाता है। और उन्हें संगीत के जनक के रूप में भी याद किया जाता है। इस बार के आयोजन में इन दोनो विषय में कला कृति के माध्यम से रंग रोगण एवं चित्रण पर विशेष ध्यान देने की बात कही ।
पहांदी पारी कुपार लिंगो कर्रसाड़ व देव जतरा प्रत्येक तीन वर्ष के बाद आयोजित किया जाता है। हालांकि आदिवासी बुजुर्ग बताते हैं 50 वर्ष पूर्व यह जतरा 12 साल में एक बार होता था। इसके पीछे मान्यता यह थी कि 12 साल बाद बांस के फूल खिलते थे, जो बारिश नहीं होने का प्रतीक था । लोग बरसात के लिए जतरा निकालते थे।
इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुभद्रा सलाम, दुर्गेश ठाकुर, अखिलेश चंदेल, किशोर मरकाम, सुखु कुरेटी, राम सिंह हिडको, सतीश टेकाम, पिलाराम यादव, शक्ति राणा, रेणु सेठिया, सादूराम मंडावी, रामेश्वर मंडावी, भंजन यादव, श्रीपद सिंह ठाकुर, लोकेश बघेल, रमेश मंडावी, सरपंच समेत सभी ग्राम प्रमुख, समाज प्रमुख, गायता, पटेल, पुजारी मौजूद रहे ।