
रायगढ़ अंचल के सुप्रसिद्ध डॉ. प्रकाश मिश्रा जी व आंध्रप्रदेश उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस प्रशांत मिश्रा जी की माता जी नलिनी मिश्रा जी के निधन पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने इस दु:खद घड़ी पर शोक व्यक्त किया है।
अपनी प्रेस विज्ञप्ति में अनिल शुक्ला ने उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है व कहा कि श्रीमती मिश्रा पारिवारिक जिम्मेदारियों का भलीभांति निर्वहन करने वाली मृदुभाषी, व्यवहारकुशल, धर्मपरायण महिला थी। अनिल शुक्ला ने श्रीमती मिश्रा के निधन पर रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से शोक व्यक्त किया है व शोक संतप्त परिवार को इस दुख की घड़ी से उबारने हेतु प्रार्थना की है।