
रायगढ़*- पुसौर पुलिस द्वारा शनिवार को थाने में समन्वय कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें आर्य विद्या सागर विद्यालय पुसौर के करीब 250 छात्र-छात्राएं और 10 शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए। कार्यक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) मयंक मिश्रा ने विद्यार्थियों को कानून और पुलिसिंग से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी। सीएसपी श्री मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को विशेषकर साइबर अपराध, महिला और बच्चों से संबंधित अपराध, यातायात नियमों और वर्तमान समय में बढ़ते आपराधिक गतिविधियों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने छात्रों को थाना स्तर पर की जाने वाली कार्यप्रणाली को सरल शब्दों में समझाया और विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग करने की जानकारी दी। साथ ही बताया कि थानों में महिला एवं बच्चों की सुरक्षा हेतु अलग से महिला डेस्क स्थापित है, जहां किसी भी समस्या पर तुरंत मदद ली जा सकती है। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने पुलिस कार्यप्रणाली से जुड़े सवाल भी पूछे, जिनका सीएसपी मिश्रा ने सहज तरीके से जवाब दिया। कार्यक्रम पश्चात नगर पुलिस अधीक्षक ने थाना पुसौर का अर्धवार्षिक निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक रामकिंकर यादव सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहा। निरीक्षण में सीएसपी मिश्रा ने सभी स्टाफ से नए कानूनों की जानकारी ली और उन्हें बेसिक पुलिसिंग, जनजागरूकता, नेट ग्रिड, ई-साक्ष्य, ई-समंस, आई-रेड, समन्वय ऐप, सशक्त ऐप जैसे आधुनिक तकनीकी माध्यमों के प्रभावी उपयोग के निर्देश दिए। उन्होंने लंबित अपराध, शिकायत, मर्ग एवं गुम प्रकरणों की समीक्षा करते हुए शीघ्र निराकरण करने को कहा। साथ ही विवेचकों और स्टाफ के साथ बैठक लेकर लंबित मामलों के निपटारे हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
