सीजीपीएससी परीक्षा 2021 के परिणाम की मजिस्ट्रियल जांच कराईये भूपेश जी – विकास केडिया

सामान्य छत्तीसगढ़िया की प्रतिभा और योग्यता के साथ धोखा कर रही है सरकार

रायगढ़। बीते दिनों जारी हुए सीजीपीएससी 2021 के परीक्षा परिणाम को लेकर पूरे प्रदेश भर के युवाओं खासकर परीक्षार्थियों में पीएससी आयोग और राज्य सरकार की कार्यशैली को असंतुष्ट देखने को मिल रहा है इसी मामलें पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए रायगढ़ भाजपा जिला उपाध्यक्ष व सक्ती विधानसभा प्रभारी विकास केडिया ने भूपेश सरकार पर सीधा हमला करते हुए कहा कि भूपेश जी, राज्य शासन के अधीन आयोजित होने वाली सबसे बड़ी “राज्य सेवा आयोग” की परीक्षा परिणाम को लेकर अगर राज्य के युवाओं और परीक्षार्थियों में असंतोष है तो आप पारदर्शिता बरतने हेतु क्यूं नहीं इसकी मजिस्ट्रियल जांच करा देते हैं इससे “दूध का दूध और पानी” का पानी हो जायेगा। भाजपा नेता विकास केडिया ने कहा कि प्रथम दृष्टया ही सीजी पीएससी परीक्षा 2021 के परिणाम संदेहास्पद प्रतीत हो रहे हैं क्योंकि ऐसा पहली बार ही हुआ है जब टॉप 15 में राज्य के लाखों प्रतिभागियों में से एक भी सामान्य पारिवारिक परिवेश से आने वाला छग का आम युवा शामिल नहीं है और सभी के सभी टॉप 15 प्रतिभागी कांग्रेसी नेताओं , राज्य के ऊंचे पदों पर आसीन अफसरों या फिर बड़े कारोबारियों के पुत्र , पुत्री , दामाद या बहू शामिल है जो कि महज एक इत्तेफाक नहीं हो सकता है।

भाजपा नेता श्री केडिया ने यह भी कहा है कि छग की आम जनता और युवाओं की नाराजगी तब और भी वाजिब हो जाती है जब सरकार के कई मंत्री ,विधायकों और बड़े अफसर भ्रष्टाचार के मामलों में ईडी की कार्यवाही के दायरे में पहले ही आ चुके हो।

आगे भाजपा नेता ने यह भी आरोप लगाया कि सीजीपीएससी परीक्षा को लेकर पहले भी भूपेश सरकार पर सवाल उठ चुके है जब परीक्षा में गैर मौजूद रहने वाले एक प्रतिभागी को साक्षात्कार के लिए आयोग से कॉल लेटर आया था ऐसे में हालिया परिणाम जिसमें टॉप 15 में छग के एक सामान्य परिवार के युवा का नाम नहीं है उसे महज एक संयोग नहीं कहा सकता है बल्कि यह सीधे तौर पर हमारे छग के परिश्रमी और योग्य युवाओं की प्रतिभाओं के साथ सुनियोजित ढंग से किया गया धोखा है जिसकी निष्पक्ष जांच अत्यंत जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button