
आशीष तिवारी
आप की आवाज
सीजी टीका साइट ने दिया धोखा, घंटों इंतजार के बाद भी नहीं हो सका रजिस्ट्रेशन, हंगामा:-
रायपुर — टीकाकरण केन्द्रों से रविवार को रायपुर निवासियों को बिना वैक्सीन लगवाए ही लौटना पड़ा| सरकार के रविवार को फुल स्विंग में टीकाकरण के दावों की हवा तब निकल गई, जब गुढ़ियारी के टीकाकरण केन्द्र में हंगामा हो गया।
दरअसल गुढ़ियारी के रामनगर स्थित टीकाकरण केंद्र में 7 बजे से आए लोगों को बिना वैक्सीन लगाए प्रशासन के लोगों ने वापस जाने को कह दिया। इससे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा| उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। समस्या की वजह वैक्सीन रजिस्ट्री के लिए बनाई गई साइट के ना खुलने से पैदा हुई। साइट न खुलने से लोग रजिस्ट्रेशन ही नहीं करवा सके| हालांकि बीच-बीच में साइट ने काम करना शुरू जरूर किया, लेकिन तब तक एपीएल और फ्रंट लाइन वर्कर्स के कोटे के टीके ख़त्म हो चुके थे।
इस वर्ग के कुछ लोगों का रजिस्ट्रेशन पहले ही हो गया था इसलिए वे टीका लगवाने में कामयाब रहे। दोपहर को साइट की स्लो स्पीड के कारण लोगों ने दूसरे केन्द्रों की तरफ रुख किया तो उन्हें वहाँ भी टीका नहीं लग पाया।
शनिवार को प्रशासन द्वारा जानकारी दी गई थी कि रविवार को शहर के 30 केन्द्रों में सभी वर्गों अंत्योदय, बीपीएल, एपीएल और फ्रंटलाइन वर्कर का वैक्सीनेशन होगा। टीकाकरण केंद्र आकर टीका लगाने के लिए यह जरूरी है कि इन सभी श्रेणी के नागरिक अपना पंजीयन कराएं।
अब सरकारी आदेश के बाद लोग बड़ी संख्या में केन्द्रों में पहुँच गए लेकिन तकनीकी खराबी के कारण उन्हें निराशा का सामन करना पड़ा| अब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लोगों को हो रही परेशानी जल्द दूर करने की बात कर रहे हैं।