
Kid Accident Video: सोशल मीडिया पर जहां नाच-गाने और हंसी-मजाक के मनोरंजक वीडियो वायरल होते हैं, वहीं अक्सर ऐसे वीडियो भी सामने आते रहते हैं, जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर आजकल वायरल हो रहा है, जिसमें एक मां अपने बच्चे को काल के गाल में समा जाने से बचा लाती है. ये पूरा हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया जो अब ऑनलाइन सामने आया है.
ट्विटर पर एक ऐसा वीडियो (Twitter Video) सामने आया है, जिसे देख कोई भी डर जायेगा. वीडियो में एक महिला अपने बच्चे के साथ लिफ्ट से बाहर आती नजर आती है और वहीं किसी से बात कर रही है. तभी वो बच्चा कुछ देखने के लिए अपनी मां का हाथ छुड़ाकर सीढ़ियों की रेलिंग से झांकने की कोशिश करने लगता है. बच्चा जैसे ही झुकता है उसका संतुलन खो जाता है और वह फिसल जाता है लेकिन अच्छी बात ये रहती है कि मां तुरंत देख लेती है और बच्चे को पकड़ने के लिए उसकी तरफ कूद जाती है. मां बड़ी बहादुरी से बच्चे को पकड़ लेती है और उसे दुर्घटना से बचा लेती है.