सीसीटीवी कैमरा चोरी, 03 चोरों को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा, सर्वमंगला तिराहा से किए थे चोरी…

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा शहर में बढ़ते चोरी पर अंकुश लगाने हेतु सर्व थाना चौकी प्रभारी गढ़ को निर्देशित किया गया है। आदेश के परिपालन में सूचना तंत्र को मजबूत करते हुए क्षेत्र में मुखबिर को सक्रिय किया गया।

दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – थाना कोतवाली पुलिस को दिनांक 30/07/21 को मुखबिर से सूचना मिला कि सर सर्वमंगला पुल के पास तिराहा पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरा को चोरी कर बिक्री करने मयूर राज सोनी पिता रामचरण सोनी उम्र 21 वर्ष, राहुल यादव पिता कृष्णा यादव उम्र 19 वर्ष, आकाश दास पिता असीम दास उम्र 20 वर्ष साकिब सर बंगला रोड फोकट पारा बस्ती के द्वारा 04 नग सीसीटीवी कैमरा को बिक्री करने हेतु ग्राहक तलाश रहे हैं।

जिसकी सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी विवेक शर्मा ने पुलिस अधीक्षक को इस सूचना से अवगत करा कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर से मार्गदर्शन प्राप्त कर नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम गठित कर सर्वमंगला तिराहे पर मुखबीर के बताएं अनुसार सर बंगला तिराहा पुल के पास पुलिस टीम भेजा.

जहां 03 लड़के मिले जी ने पूछताछ करने पर अपना नाम मयूर राज सोनी, राहुल यादव, आकाश होना बताएं सर्वमंगला तिराहे पुल के पास लगे सीसीटीवी कैमरा चोरी करने की घटना के बारे में पूछताछ करने पर तीनों ने चोरी करना स्वीकार कर 02 माह पूर्व सीसीटीवी कैमरा को चोरी करना बताएं. जो मयूर राज के कब्जे से 02 नग सीसीटीवी कैमरा राहुल यादव के कब्जे से 01 नग सीसीटीवी कैमरा व आकाश दास के कब्जे से 01 नग सीसीटीवी कैमरा कुल 4 नग कैमरा जुमला कीमत ₹10000 को तीनों आरोपियों से बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध 41(1-4) जा. फो.379 माधुरी के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

संपूर्ण कार्रवाई में कोतवाली थाना प्रभारी विवेक शर्मा के नेतृत्व में उप. नि. पूरन सिंह बघेल, आर.कवल चंद्रा,आर.विक्रम नारंग, विपिन बिहारी नायक की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button