
*फिर शुरू हो रही है पर्वतारोही याशी जैन की पर्वतारोहण यात्रा*
रायगढ:_ छत्तीसगढ की गौरव बिटिया याशी जैन (पर्वतारोही)की पर्वतारोहण यात्रा फिर शूरू होने जा रही है. इस बार छत्तीसगढ का नाम रोशन करने याशी ने पर्वतारोहण के लिए अफ्रीका महाद्वीप के सबसे ऊंचे पर्वत माऊंट किलीमंजारो को चुना है ।
जिसकी ऊंचाई है 5895 मीटर । और यह पर्वत अफ्रीका के तंजानिया देश में स्थित है ।
पर्वतारोही याशी की यात्रा दिनांक 24/09/2022 को रायपुर से शुरू होगी जहां से दिल्ली होते हुये पहले इथोपिया पहूचेंगी । और फिर आगे की फ्लाइट से वो तंजानिया पहूचंगी । और फिर शूरू होगी उनकी पर्वतारोहण की यात्रा , जिसको ईश्वर के आशीर्वाद से वो लगभग 8 दिन मे पूरा करने का प्रयास करेंगी ।
ज्ञातव्य है कि पर्वतारोही याशी जैन पूर्व मे युरोप के हाईयेस्ट पीक माऊंट एल्ब्रस सहीत नेपाल के माऊंट आईलैंड पीक , लोबुचे पीक और भारत की कई पीक पर तिर॔गा और बेटी बचाओ बेटी पढाओ का परचम लहरा कर छत्तीसगढ और रायगढ का नाम रौशन कर चुकी है । साथ ही वर्ष 2021 मे माऊंट एवरेस्ट को फतह करने की कोशिश कर चुकी है, जहां कैम्प 4 तक लगभग 8000 मीटर की ऊंचाई तक पहूँच गईं थीं । पर खराब मौसम के चलते मात्र 800 मीटर ऊंचाई की दूरी से लौटना पडा था । आप सभी की दुआओ से याशी फिर से हौंसला बुलन्द कर छत्तीसगढ का नाम रौशन करने निकल रही है ।