सुप्रीम कोर्ट पहुंची शिवसेना, फ्लोर टेस्ट के गवर्नर के आदेश को दी चुनौती
Maharashtra Political Crisis Live Updates: महाराष्ट्र की राजनीति के लिए कल (30 जून) का दिन होगा बेहद अहम होगा. राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी (Bhagar Singh Koshyari) ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को चिट्ठी लिखकर बहुमत साबित करने को कहा है.
महाराष्ट्र में अल्पमत में आई उद्धव ठाकरे सरकार का कल (30 जून) शक्ति परीक्षण होगा. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने संविधान में मिली शक्ति का इस्तेमाल करते हुए उद्धव सरकार को कल बहुमत साबित करने को कहा है. कल सुबह 11 बजे विधानसभा का सत्र शुरू होगा और शाम 5 बजे तक फ्लोर टेस्ट पूरा करने को कहा गया है.
बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने गुवाहाटी में कामाख्या मंदिर में दर्शन किए और महाराष्ट्र की जनता की सुख समृद्धि के लिए मां कामाख्या से मन्नत मांगी. शिंदे गुट के सभी विधायक मंदिर पहुंचे थे. दर्शन के बाद एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैंने महाराष्ट्र की जनता की सुख समृद्धि के लिए मां कामाख्या से मन्नत मांगी है.
इस बीच खबर है कि एकनाथ शिंदे गुट के सभी विधायक आज (29 जून) गुवाहाटी से गोवा जाएंगे. सभी विधायक गोवा में एक रात रुककर कल सुबह सभी 11 बजे से पहले महाराष्ट्र विधान भवन पहुंचेंगे और विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेंगे.