
सुबह- सुबह यहां लगा भूकंप का झटका, लोग सहम गए
Taiwan News : ताइवान। ताइवान में बुधवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को ताइवान की राजधानी ताइपे में में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। ताइवान मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.2 मापी गई। ताइवान मौसम विज्ञान एजेंसी के हवाले से रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार भूकंप के कारण अभी कोई जानमान के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।
Also Read: Aaj Ka Rashifal: मान सम्मान बढ़ेगा, सेहत ध्यान का रखें जानें आज का अपना राशिफल…
Taiwan News : अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि भूकंप से ताइवान में कोई नुकसान हुआ है या जानमाल की हानि हुई है। जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने 3 मीटर (9.8 फीट) तक की सुनामी की भविष्यवाणी की है। तीव्र भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी होने के तुरंत बाद देश ने ओकिनावा के दक्षिणी प्रान्त के पास के तटीय क्षेत्रों के लिए एक निकासी सलाह भी जारी की।