चिटफण्ड कंपनियों के निवेशक एजेंडों से धन वापसी संबंधी कार्य हेतु कार्यालय कलेक्टर जशपुर स्टॉफ एवं जिला पुलिस जशपुर के नामांकित अधिकारी/कर्मचारी समन्वय बनाकर करेंगे कार्य संपादित

जशपुर 3 अगस्त 2021- छ0ग0शासन गृह(पुलिस) विभाग के पत्र दिनांक 15-07-2021 के पालन में 02 अगस्त 2021 से 05 अगस्त 2021 के मध्य संबंधित चिटफण्ड कंपनियों में निवेश करने वाले निवेशक एजेंडों से धन वापसी संबंधी कार्य हेतु निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र कार्यालय कलेक्टर जिला जशपुर द्वारा लिया जाना है इस हेतु जिला पुलिस जशपुर से पत्थलगांव अनुविभाग से स0उ0नि0 नरेन्द्र सिंह एवं आरक्षक क्रमांक 553 सुशील एक्का, कुनकुरी अनुविभाग से स0उ0नि0 मानेश्वर साहनी एवं आरक्षक क्रमांक 180 अमित एक्का, बगीचा अनुविभाग से निरीक्षक ओमप्रकाश ध्रुव एवं आरक्षक क्र्रमांक 461 सुधीर मिश्रा, पत्थलगांव अनुविभाग से स0उ0नि0 मनसाय पैंकरा एवं आरक्षक क्रमांक 530 बलराम साय तथा फरसाबहार से स0उ0नि0 मालिकराम चौहान एवं आरक्षक क्रमांक 566 वेदसिंह पैंकरा को नामांकित किया गया है जो कलेक्टर जशपुर द्वारा गठित टीम के नोडल/सहायक नोडल अधिकारी एवं सहायक से समन्वय बनाकर कार्य का निर्वहन करेंगे। ------------------

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button