छत्तीसगढ़
सुरो के सरताज को किये याद.. मो. रफी साहब की मनाई जयंती
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
लवन नगर के नवगठित किसलय कराओके ग्रुप के सदस्यों ने मो. रफी साहब को उनके जन्म दिवस 24 दिसम्बर 2020 को लवन में उनके गीत गाकर याद किया गया। इस मौके पर किसलय कराओके ग्रुप के सदस्य मोहन मानिकपुरी ने रफी के जीवन पर प्रकाश डाला एवं उनके अनछुई बातों व घटना का चर्चा किया। उपस्थित सदस्यों के द्वारा रफी साहब की गीत गाकर हर वर्ष उनकी जयंती मनाने का संकल्प लिया तथा किसलय कराओके ग्रुप के माध्यम से नई प्रतिभाओं को सही दिशा व मंच देने की बात कही गई। उक्त कार्यक्रम का संचालन धर्मेन्द्र अनंत के द्वारा करते हुए कहा कि नये साल 2021 लवन नगर में पहली बार किसलय कराओके ग्रुप के द्वारा एक शांम नगर वासियों के नाम पर सिंगिग प्रोग्राम होने की जानकारी दिए। इस दौरान नगर के युवा कलाकार जितेन्द्र बार्वे, राहुल अनंत, रोहन साहू, सुर्या मिरी, तुलसी वर्मा (बबलू) श्रीमति कमला देवी मानिकपुरी, विजय जायसवाल उपस्थित रहे।