लम्भुआ (वैनी) – कर्मठशील, जुझारू एवं न्यायप्रिय युवा समाजसेवी युवा एंटी करप्शन ऑर्गनाइजेशन प्रतापगढ़ के जिला प्रभारी माननीय श्री अविनाश तिवारी जी की भाँजी श्रेया पांडेय (नैन्सी ) का ग्यारहवाँ जन्मदिवस कोविड 19 नियमों का पालन करते हुए मनाया गया। अपने जन्मदिवस के अवसर पर श्रेया ने जरूरतमंद लोगों को मास्क एवं सैनेटाइज़र वितरित किया तथा कोरोना बीमारी के प्रति जागरूक किया। जिस प्रकार अविनाश तिवारी जी समाजसेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं, लोगों की सहायता करने के लिए तैयार रहते हैं, पीड़ितों-वंचितों की सेवा और उन्हें न्याय दिलाने के लिए तत्पर रहते हैं, तथा इस कोरोना महामारी के दौरान भी कोरोना बीमारी से पीड़ित मरीजों की अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन तथा खान-पान आदि की व्यवस्था का प्रयास कर रहे है। इसी तरह गत वर्ष कोरोना महामारी के दौरान हुए लॉकडाउन में हज़ारों प्रवासियों को उनके घर तक पहुंचाने में इन्होंने सहायता की थी। ठीक उसी प्रकार उन्हीं के पदचिन्हों पर उनकी ग्यारह वर्षीय भांजी भी चल रहीं हैं। श्रेया ने अपने जन्मदिवस पर अपने आस-पास के ज़रूरतमंदों को मास्क और सैनेटाइज़र वितरित कर कोरोना बीमारी से लड़ने में सहायता की। आशा है कि जिस प्रकार अविनाश जी समाज सेवा का कार्य बढ़-चढ़कर कर रहें हैं, ठीक उसी प्रकार उनकी भांजी श्रेया भी एक दिन बड़ी समाजसेवी बनेंगी एवं लोगों की सेवा करेंगी।