
सुशासन तिहार पहले दिन आए 16 आवेदन
0 13 मांग के 3 शिकायत के मिले आवेदन
रायगढ़। 8 अप्रैल से सुशासन तिहार 2025 का प्रथम चरण शुरू हो गया है। निगम के भूतल हाल में आवेदन लेने स्टाल लगाए गए थे, जिसमें शहर के 48 वार्डों के लिए आवेदन लिए गए। पहले दिन 16 आवेदन प्राप्त हुए।
शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को पात्र अंतिम हितग्राहियों तक पहुंचाने एवं नगर वासियों की मांग और शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करने सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। प्रथम चरण में 8 से 11 अप्रैल तक सुबह 10 से शाम 5 बजे तक सभी 48 वार्ड के निवासियों से उनकी मांग एवं शिकायत से संबंधित आवेदन लिए जाएंगे। इसके लिए वार्ड अनुसार तीन अलग अलग काउंटर लगाए गए थे। इसी तरह कार्यालय के बाहर हेल्प डेस्क भी लगाए गए हैं। मंगलवार को पहले दिन 16 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 13 आवेदन राशन कार्ड, आवास, शौचालय आदि मांग से संबंधित थे। इसीतरह 3 आवेदन बेजा कब्जा आदि से संबंधित है। सभी आवेदनों को संबंधित विभागों को ट्रांसफर किया गया। महापौर श्री जीवर्धन चौहान ने सुशासन तिहार काउंटर पर पहुंच कर आवेदनों की संख्या में जानकारी ली एवं आवेदन प्राप्त करने ड्यूटी कर रहे कर्मचारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निगम प्रशासन द्वारा शहर के सभी जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में आवेदन करने और सुशासन तिहार में भागीदारी निभाने की अपील की गई है।
