सूने मकानों में ताला तोड़कर चोरी करने वाले दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में

आप की आवाज
*सुने मकानो में ताला तोड़कर चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार.
*थाना मनेन्द्रगढ के अलावा थाना झगराखाण्ड के खोंगापानी क्षेत्र में भी चोरी की घटना को दिया था अंजाम*
*पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देश में मनेन्द्रगढ़ पुलिस की कार्यवाही*
मनेन्द्रगढ = आरोपी –  1. पीयूष जसूजा उर्फ पिच्ची पिता राजकुमार जसूजा उम्र 19 वर्ष निवासी आमाखेरवा बियर हाउस के पीछे थाना मनेन्द्रगढ जिला कोरिया (छ0ग0)
2. राज केवंट पिता अशोक केवंट उम्र 19 वर्ष निवासी आमाखेरवा बियर हाउस के पीछे थाना मनेन्द्रगढ जिला कोरिया (छ0ग0)
जप्त मशरूका –
1. कैमरा,हैडफोन चांदी का पायल, चांदी का बिछिया।
2. नगदी रकम 3000, रेडमी कंपनी का मोबाईल कीमती 9500/रूपये
* जुमला कीमती – 20,500/रूपये।
* मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी प्रभु प्रकाश केरकेट्टा निवासी स्टेशन रोड मनेन्द्रगढ का थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 25.05.2022 को अपने रेल्वे क्वाटर को ताला बंद कर परिवार सहित काम से अम्बिकापुर गया था दिनांक 26.05.2022 को चार बजे भोर में वापस आया देखा कि घर का ताला टुटा हुआ पडा था । अन्दर जाकर देखा तो समान बिखरा पडा था। आलमारी खुुला था समान चेक करने पर उसमे रखा कैमरा,हैड फोन, चांदी की पायल बिछिया,अंगुठी, घडी नही था, किसी अज्ञात चोर के द्वारा ताला तोडकर घर अन्दर घुसकर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  घटना की जानकारी से तत्काल पुलिस अधीक्षक कोरिया प्रफुल्ल कुमार ठाकुर  एवं  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह,श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेन्द्रगढ़  राकेश कुमार कुर्रे को अवगत कराया गया तथा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी हेतु तत्काल टीम गठीत की गई। मुखबिर सक्रिय किए गए । उसी दौरान मुखबिर सूचना मिली की पीयूष जसूजा उर्फ पिच्ची पिता राजकुमार जसूजा जो पूर्व में चोरी के अपराध में जेल जा चुका है वह कुछ चोरी का सामान बेचने के लिए घूम रहा है तत्काल उक्त सूचना से पुलिस अधीक्षक कोरिया प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को अवगत करा कर सूचना के आधार पर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
*पूछताछ दौरान पीयूष जसूजा उर्फ पिच्ची पिता राजकुमार जसूजा ने बताया कि उसने अपने साथी  राज केवंट पिता अशोक केवंट उम्र 19 वर्ष निवासी आमाखेरवा के साथ मिलकर मनेंद्रगढ़ में चोरी की घटना को अंजाम दिया था । आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गई मशरुका का बरामद की गई ।  विस्तृत पूछताछ में झगराखांड थाना क्षेत्र के खोंगापानी में भी चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया
                   सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक सचिन सिंह थाना प्रभारी, सहायक उप निरीक्षक आर0आर0 भगत, प्रधान आरक्षक इस्ताक खान, आरक्षक राजेश रगड़ा, शम्भूनाथ यादव, प्रमोद यादव,राकेश शर्मा, सैनिक विनित सोनी, विमल  लकडा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button