सूढ़ेली और हरदी में संसदीय सचिव शकुन्तला ने लाखों के निर्माण कार्यों का लोकार्पण व  भूमिपूजन किया

बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
बलौदाबाजार विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सूढ़ेली एवं हरदी मे विभिन्न विकास कार्यो के लिए भूमिपूजन छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव एवं कसडोल विधायक सुश्री शकुंतला साहू के मुख्यातिथ्य में सम्पन्न हुआ  जिसमें  सूढ़ेलि में सीसीरोड निर्माण का भूमिपूजन,  सार्वजनिक शौचालय का लोकार्पण, हरदी में कुम्हार समाज सामुदायिक भवन में आहाता निर्माण व रंगमंच निर्माण  के लिये भूमिपूजन शामिल है।
            सर्वप्रथम अतिथियों का बाजे-गाजे एवं पुष्प हार से ग्रामवासियों ने स्वागत किया तत्पश्चात कार्यक्रम को  संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने संबोधित किया और कहा कि  सीसी रोड निर्माण से ग्रामवासियों को आवागमन में सहूलियत होगी।आगे भी आपके गांव सहित क्षेत्र के विकास में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आएगी प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में लगातार विकास की गंगा बह रही है। आप सब को भी कांग्रेस के साथ में चलना है जिससे क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो साथ ही शासन के विभिन्न योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक संख्या में आप सबको उठाना है।
           ग्रामवासियों को मिली लाखों के विकास कार्यों की सौगात
            संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने सरपंच एवं ग्रामवासियों की मांग पर ग्राम विकास को गति देते हुए ग्राम हरदी में मेन रोड से गौठान तक सीसी रोड निर्माण के लिए 5.00 लाख, टेकराम केवट के घर से नाला तक सीसी रोड निर्माण के लिए 5.00 लाख,प्राथमिक शाला से नाला तक सीसी रोड निर्माण के लिए 5.00 लाख, शिव प्रसाद केवट के घर से भूपेंद्र वर्मा के घर तक सीसी रोड निर्माण के लिए 2.50 लाख, नवाडीह हरदी करण चौक में  रंग मंच निर्माण के लिए 3.00 लाख तथा पंचायत भवन के पास रंग में निर्माण के लिए 3.00 लाख की घोषणा की, जिसके लिए समस्त ग्रामवासियों ने विधायक जी का आभार प्रकट किया
              इस अवसर पर देवीलाल बारवे महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी ब.बा., मृत्युंजय वर्मा कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन, नरेंद्र वर्मा प्रभारी महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस लवन, अभिषेक पांडे उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस लवन, अजय बारवे शहर अध्यक्ष युवा कांग्रेस लवन, सूढ़ेलि में लताबाई भारद्वाज सरपंच, संदीप मनहरे सरपंच बिटकुली, तुलसी मनहरे सरपंच धनगांव, जगतराम भारद्वाज अध्यक्ष गौठान समिति, संजय भारद्वाज, पिंकी भारद्वाज, धन्नूलाल भारद्वाज, शेषनारायण मनहर, सत्यनारायण सोनवानी, बुधुराम भारद्वाज, विजय सिंह ध्रुव, लखनलाल पटेल, मोहमती पैकरा, उर्मिला भारद्वाज, शांति भारद्वाज, रामशिला कुर्रे, मूलचंद, शंकर, गोवर्धन भारद्वाज,  ग्राम हरदी में  आनंद बाई यादव सरपंच,रामनाथ यादव सरपंच प्रतिनिधि, कमल नारायण प्रजापति अध्यक्ष गौठान समिति, मना राम पटेल सरपंच भालूकोना,विष्णु पटेल बंसीलाल पटेल उपसरपंच,पूजा वर्मा लालाराम पटेल, राजाराम पटेल ,सकीना पटेल,द्वासा बाई यादव, दूरपति केवट, बलाराम प्रजापति, सोनी पटेल, सविता पटेल, नंद कुमार पटेल, नरेश बाई पटेल, पुनउ मानिकपुरी पंचगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button