
सेंट जॉन्स छात्र छात्राओं ने चलाया एड्स व रक्तदान जागरूकता अभियान
छुरा गरियाबंद
भूपेन्द्र गोस्वामी आपकी आवाज संपर्क सूत्र=8815207296
छुरा- विश्व एड्स दिवस पर सेंट जॉन इंग्लिश मीडियम के छात्र छात्राओं के द्वारा रेड रिबन लगाकर और एड्स व रक्तदान जागरूकता अभियान चलाया गया। भारत एचआईवी/एड्स उन्मूलन की दिशा में लगातार कठिन प्रयास कर रहा है। एड्स नामक इस भयंकर बीमारी ने देश की एक बड़ी आबादी को अपने प्रभाव में जकड़ रखा है। एचआईवी से संबंधित मामलों को पूर्ण रूप से खत्म किए जाने के प्रयास किए जा रहा है एवं पिछले कुछ वर्षों में भारत ने इस प्रयास के अंशत: सफलता पाई है। भारत को पूर्णता एड्स मुक्त होने में अभी काफी समय लगेगा क्योंकि अभी भी देश 15 से 49 वर्ष की उम्र के बीच के लगभग 25 लाख लोग एड्स से प्रभावित है। सेंट जॉन इंग्लिश मीडियम स्कूल के टीचर व समाजसेवी रोशन देवांगन, मनोज पटेल, रेखराम ध्रुव मौजूद रहे।