
सेंट विन्सेन्ट पैलोटी कॉलेज में नैक विजिट का प्रथम दिन:-प्राचार्य डॉ. कुलदीप दुबे
आशीष तिवारी आपकी आवाज रायपुर (छ.ग.)
राजधानी/ रायपुर। रायपुर मोवा स्थित सेंट विन्सेन्ट पैलोटी कॉलेज में नैक (NAAC) के तृतीय चक्र के प्रथम दिन में पठन-पाठन, मूल्यांकन,रिसर्च एवं एक्सटेंशन,इंफ्रास्ट्रक्चर तथा स्टूडेंट सुविधाओं का मूल्यांकन किया गया।
टीम ने निरीक्षण के दौरान महाविद्यालय द्वारा समय पर पाठ्यक्रम पूरा करना,टीचिंग एवं मूल्यांकन की विविध तकनिक,महाविद्यालय में रिसर्च कार्य, सामजसेवा के कार्य,महाविद्यालय की सुविधाएं, पुस्तकालय, स्पोर्ट्स,हॉस्टल, बैंक, कॉलेज बिल्डिंग आदि का निरीक्षण किया गया। साथ ही नैक टीम के एल्युमनि (भूतपूर्व छात्र) पैरेंट्स एवं वर्तमान छात्र तीनो से भेंट कर महाविद्यालय के संबंध में उनकी राय जानी।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कुलदीप दुबे ने बताया कि नैक टीम ने महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए उपलब्ध साधनों एवं पठन-पाठन के लिए महाविद्यालय द्वारा किये जा रहे प्रयासों कि सराहना की एवं नैशनल एजुकेशन पॉलिसी के अनुसार सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये महाविद्यालय को सलाह भी दिये।
नैक टीम में चेयरपर्सन के रूप में सेंट्रल यूनिवर्सिटी साउथ बिहार के कुलपति प्रो.सी. एस राठौर,को-ऑर्डिनेटर के रूप में प्रो. के. ठक्कर मुंबई यूनिवर्सिटी एवं सदस्य के रूप में डॉ. अजय गोर प्रिन्सिपल म्हैसाणा गुजरात से उपस्थित रहे।आज महाविद्यालय में नैक विजिट का द्वितीय दिन है।
