
रामपुरा थाना पुलिस ने बुधवार की रात तीन लड़कियों सहित दस आरोपियों को गिरफ्तार किया है। होटल से पकड़ी गई लड़कियां राजस्थान व उत्तर प्रदेश निवासी है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान महेंद्रगढ़ के गांव पोता हाल आबाद यादव नगर निवासी भगवान सिंह, गांव डहीना निवासी सचिन, मनोज सोनू, राजपुरा निवासी रवि कुमार, गोकलपुर कुंभावास निवासी संदीप व बवाना गुर्जर निवासी नीरज के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बताया कि बुधवार की शाम सूचना मिली कि गांव चांदावास स्थित एक होटल में देह व्यापार चल रहा है। सूचना के आधार पर रामपुरा थाना पुलिस पुलिस ने होटल से संबंधित सूचनाएं एकत्रित एक टीम गठित की पुलिस ने बुधवार रात एक बोगस ग्राहक तैयार कर होटल में भेजा। होटल में काउंटर पर बैठे युवक ने बोगस ग्राहक से रुपये लेकर कमरे में लड़की के साथ भेज दिया। बोगस ग्राहक का ईशारा मिलते ही पुलिस ने होटल पर छापेमारी कर दी।
पुलिस ने सात आरोपियों व तीन लड़कियों को होटल के कमरों से आपत्तिजनक हालत में काबू कर लिया। पुलिस ने होटल से पकड़े गए आरोपी भगवान सिंह, सचिन, मनोज, सोनू, रवि कुमार,संदीप, नीरज व तीनों महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।