सर्तक रहें सावधान रहें, कोविड का खतरा टला नहीं है

विदेश से आने वाले लोगों से रहे सावधान

कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करने की स्वास्थ्य विभाग की अपील

रायगढ़ 03 दिसंबर 2021.

वर्तमान में जिले में 57 कोरोना संक्रमित मरीज हैं। बीते कुछ दिनों में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना हुआ है। शुक्रवार को हाई रिस्क वाले देश से एक महिला के जिले में आने से स्वास्थ्य विभाग ने एहतियान उसे क्वारंटाइन कर संबंधित जांच शुरू कर दी है।

जिले में 62,546 पोस्ट कोविड के मरीज हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएन केसरी का कहना है लोगों से अपील की जा रही है कि वह एहतियात बरतें। कोविड संक्रमण बिल्कुल खत्म नहीं हुआ। कोविड गाइडलाइन का पालन करेंगे तो संक्रमण से बचाव रहेगा। ओमिक्रॉन अभी अफ्रीका और दूसरे देशों में फैला हुआ है, देश में इसके संदिग्ध मरीज हैं। जिले में भी विदेश से लोग आ रहे हैं ऐसी सूचनाएं मिल रही हैं स्वास्थ्य विभाग अपना कार्य कर रहा है पर एक बार फिर कोरोना को जड़ से खत्म करने के लिए एकजुट होना पड़ेगा।

नगर निगम ने एक बार फिर से लोगों को मास्क लगाने की अपील की है और मास्क नहीं लगाने वाले पर चालानी कार्रवाई शुरू कर दी है जिससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि इस बार भी जिला कोरोना संक्रमण के मामले में कोताही बरतने वाला नहीं अपितु एहतियाती कदमों पर ज्यादा जोर दे रहा है।

महापौर जानकी काटजू ने बताया कि शत प्रतिशत दूसरा डोज लेने का जिला को दर्जा मिला जिसके बाद यह देखने में आया कि ज्यादातर लोगों ने मास्क लगाना छोड़ दिया, सैनेटाइजर नहीं लगा रहे और शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं। सभी लोगों से अनुरोध है कि वह एक बार फिर से कोरोना को भगाने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करें।

स्वास्थ्य विभाग के कोविड ट्रेसिंग-टेस्टिंग के जिला नोडल अधिकारी डॉ. योगेश पटेल कहते हैं: “हाई रिस्क देश से जिले में लौटी महिला को आइसोलेट कर दिया गया है। विभाग की ओर से सावधानी बरती जा रही है। लोगों से अपील है कि वह कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करें। खतरा अभी टला नहीं है। विदेश से आने वाले यात्रियों पर लोग खासकर ध्यान दें। ओडिशा से सटे और नजदीक में हवाई अड्डा होने के कारण बाहरी लोगों की हमारी यहां आने व यहां से गुजरने की संभावना सबसे अधिक है। हमारी टीम ट्रेसिंग पर लगी है। किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। अधिक जानकारी के लिए स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करें ”

पोस्ट कोविड वाले मरीज सावधान रहें :डॉ. मनोज पटेल
पोस्ट कोविड रोगियों का इलाज कर रहे बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल के जनरल फिजिशियन डॉ. मनोज पटेल ने भी चेताया है: “हर हाल में कोविड गाइडलाइन का पालन करें और भीड़भाड़ वाले इलाकों में बेवजह न जाएं। 40 फीसदी पोस्ट कोविड रोगियों में अभी सांस की दिक्कत बनी हुई है। कोविड के किसी भी वैरिएंट से इन्हें जान का खतरा हो सकता है। निजी अस्पतालों में भी पोस्ट कोविड रोगियों का इलाज चल रहा है। इस बीच प्रदूषण बढ़ने के बाद बॉर्डर लाइन पर इलाज करा रहे रोगियों की फिर से सांस उखड़ने लगी है जो पोस्ट कोविड रोगी पहले से दूसरे रोगों की गिरफ्त में हैं, उन रोगों की जटिलताएं भी बढ़ने लगी हैं। इन रोगियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है। अगर दोबारा वायरल संक्रमण हुआ तो रिकवरी मुश्किल हो जाएगी।“

मॉस्क लगाएं एवं सोशल डिस्टेसिंग का करें पालन : सीएमएचओ डॉ.केसरी
कोरोना के मामले की बढ़ती हुई स्थिति को देखते हुए सीएमएचओ डॉ.एसएन केसरी ने समस्त जिलेवासियों से आग्रह किया है कि सभी नियमित मास्क लगायें व सामाजिक दूरी का पालन करें। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। अभी शादियों का सीजन है, इसलिये घरेलू कार्यक्रमों में भीड़ ज्यादा न बढ़ायें। घर में बने ताजा और गर्म खाद्य पदार्थो का सेवन करें, ठंडे एवं बांसी खाने से बचें। कोरोना के संक्रमण से स्वस्थ रहने के लिये नियमित व्यायाम एवं योगा करें। यदि अभी भी कोई व्यक्ति कोविड-19 वैक्सीन न लगाया हो तो तुरंत वैक्सीन लगवा लें और स्वयं एवं परिवार को सुरक्षित रखें। कोई भी व्यक्ति अपने रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आने पर घबरायें नहीं, धैंर्य से काम लें तथा क्वारेंटाइन में रहते हुए नियमित दवाईंयो का सेवन करें और कोरोना संक्रमण को फैलने से बचाएं। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर बिना मास्क के पाये जाने वाले व्यक्तियों जिला प्रशासन द्वारा अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। अतएव बिना मास्क के घर से न निकले।

10.72 लाख लोगों को लगा कोविड का दूसरा डोज
जिले में कोविड टीकाकरण लक्षित आबादी को दोनों दोनों डोज लग चुकी है। इसके बाद भी 40,000 से अधिक लोगों को विभाग ने अतिरिक्त टीका लगाया, साथ ही जो लो हाल ही में 18 वर्ष की आयु सीमा को पार कर रहे हैं उन्हें भी टीका लगाया जा रहा है। जिले में अब तक 10.88 लाख लोगों को पहला डोज लगा था जिसमें से 10.72 लाख लोगों को शुक्रवार दोपहर तक टीके का दूसरा डोज लग चुका है। स्वास्थ्य विभाग को उम्मीद है कि जल्द ही यह कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा। इन सब के बाद भी लोगों को एहतियात बरतना जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button