सेना के उत्तरी कमान में 10वीं-12वीं पास के लिए निकली बम्पर नौकरियां, जल्द करें आवेदन

भारतीय सेना के उत्तरी कमान में 10वीं तथा 12वीं उत्तीर्ण के लिए नौकरी का अवसर है. सेना की इस भर्ती के लिए विज्ञापन 22 जनवरी के रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ है. इस भर्ती के लिए अप्लाई ऑफलाइन करना है.

पदों का विवरण:-
मैसेंजर- 5 पद
सफाई वाला- 2 पद
कुक- 1
लोअर डिवीजन क्लर्क- 3 पद

आयु सीमा:-
मैसेंजर, सफाईवाला और कुक- 18 से 25 वर्ष अनारक्षित श्रेणी के लिए. जबकि ओबीसी के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष तथा एसससी, एसटी के लिए 30 वर्ष है.
क्लर्क- 18 से 27 वर्ष अनारक्षित श्रेणी के लिए है. OBC के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तथा SC, ST के लिए 32 वर्ष है.

वेतनमान:-
मैसेंजर- Level 1 ₹ 18000 – 56900/-
सफाईवाला- Level 1 ₹ 18000 – 56900/-
कुक- Level 2 ₹ 19900 – 63200/-
क्लर्क- Level 2 ₹ 19900 – 63200/-

शैक्षणिक योग्यता:-
मैसेंजर और सफाईवाला- 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए.
कुक- 12वीं उत्तीर्ण होने के साथ दो वर्ष का एक्सपीरियंस होना चाहिए. कुकिंग ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए.
क्लर्क- 12वीं उत्तीर्ण होने के साथ कंप्यूटर पर अंग्रेजी में कम से कम 35 शब्द प्रति मिनट तथा हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की दर से टाइपिंग स्टीड.

चयन प्रक्रिया:-
लिखित परीक्षा
फिजिकल टेस्ट
डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन

ऐसे करें आवेदन:-
सेना की इस वेकेंसी के लिए अप्लाई ऑफलाइन करना है. कैंडिडेट्स को आवेदन फॉर्म साधारण डाक, रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट से भेजना है. आवेदन फॉर्म भेजने का पता है- ‘The Presiding Officer,
5071Army Service Corps Battalion (Mechanical Transport)’, PIN- 905071, C/o 56 Army Postal Office (APO)’.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button