कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के केदाई वाटर फॉल में डूबने से दो सगे भाइयों को मौत हो गई. गांव में बिजली गुल होने की वजह से पति-पत्नी और भाई-बहन घूमने के लिए केदाई वाटर फॉल पहुंचे थे. जहां बड़ा भाई सेल्फी लेने के चक्कर में पानी में गिर गया. उसे बचाने के लिए पानी में उतरा छोटा भाई भी वापस नहीं लौटा. उसके बाद पत्नी और बहन ने भी पानी में कूदकर उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन बचा नहीं सके. बड़े भाई आयुष की महीने भर पहले ही शादी हुई थी. सॉफ्टवेयर इंजीनियर आयुष की लंदन में नौकरी लग गई थी. वो जाने वाला था, लेकिन लॉकडाउन में फंस गया.
मिली जानकारी के मुताबिक कटघोरा में आज आंधी तूफान के चलते बिजली ठप्प था. जिस कारण 30 वर्षीय पीयूष गोयल, भाई आयुष गोयल (19 वर्ष), पत्नी राशि गोयल (27 वर्ष) और बहन रिया गोयल (28 वर्ष) एक साथ घूमने निकल गए. सभी लोग घूमते-घूमते केदाई वाटर फॉल तक पहुंच गए. पानी के किनारे खड़े होकर सभी सेल्फी ले रहे थे. आपस में बातचीत करने में मशगूल थे. लेकिन उन्हें नहीं पता था कि ये उनकी आखिरी सेल्फी होगी.
सेल्फी लेने के चक्कर में फिसला पैर
सेल्फी लेने के दौरान ही बड़े भाई पीयूष गोयल का पैर फिसला और सीधे पानी की गहराई में जा गिरा. पीयूष को पानी में डूबता देख छोटा भाई आयुष भी पानी में छलांग लगा दिया. अपने भाई को बचाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वो भी पानी में डूब गया. इन दोनों भाइयों को तैरना नहीं आता था. यह नजारा देख पीयूष की पत्नी राशि गोयल और बहन रिया घबरा गई. शोर शराबा करने लगे. मदद के लिए आस-पास चिल्लाने लगे.
पत्नी और बहन ने शव निकाला बाहर
जब उन्हें कोई मदद नहीं मिली, तब वो दोनों भी पानी में कूद गई. क्योंकि उन्हें तैरना आता था. काफी देर तक जद्दोजहद करने के बाद आखिरकार दोनों ने मिलकर पीयूष और आयुष को पानी से बाहर निकाल लिया, लेकिन उन दोनों को इस बात का मलाल रह गया कि उन्हें बचा नहीं सके. क्योंकि जब तक दोनों को पानी से बाहर निकाल पाते, उससे पहले ही डूबने से दोनों भाई की मौत हो गई. घटना की सूचना पुलिस और परिजनों को दी गई. जिसके बाद शव का पंचनामा कर परिवार को सौंप दिया गया है.
14 अप्रैल को हुई थी शादी, नौकरी करने जाना था लंदन
बताया जा रहा है कि कटघोरा निवासी पीयूष अग्रवाल की शादी 14 अप्रैल को दुर्ग निवासी राशि गोयल के साथ हुई थी. दुबई में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर नौकरी कर रहा था. शादी के लिए वापस घर लौटा था. वर्तमान में उसकी नौकरी लंदन में लग गई थी. लेकिन लॉकडाउन लग जाने की वजह से जा नहीं सका.
Read Next
7 days ago
एनटीपीसी लारा में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया
2 weeks ago
सतीश कुमार शर्मा को इंटीग्रेटेड ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने प्रदान की डॉक्टरेट की उपाधि
3 weeks ago
ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने ऑनलाइन दवा बिक्री पर रोक लगाने की मांग =राजीव सिंघल
4 weeks ago
सुहागिन महिलाओं के लिए कितना जरूरी है हरियाली तीज एवं पूजा पर विशेष लेख
4 weeks ago
एआईओसीडी ने अवैध ई फार्मेसी के विरुद्ध की कड़ी कार्रवाई की मांग
21st July 2025
कामिका एकादशी क्या है एवं इसका महत्व
17th July 2025
हे भोले, हिम्मत मत छीनना, बाकी जो दोगे, वो स्वीकार है
15th July 2025
जो तुम्हारे साथ सिर्फ अच्छे समय में हो,वह दोस्त नहीं – दर्शक होता है
13th July 2025
भक्ति समर्पण और सेवा का प्रतीक= कावड़ यात्रा क्या है
4th July 2025
AIOCD के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री से मिलकर कराया समस्याओं से अवगत
Back to top button