‘सेल्फी वायरल कर दूंगाः’ एकतरफा आशिक की हरकतों से तंग आकर युवती ने उठाया खौफनाक कदम

दुर्ग/युवक के एकतरफा प्यार की हरकतों से तंग आकर नाबालिग किशोरी ने खुद पर मिट्टी का तेल डाल लिया. छत्तीसगढ़ से सामने आए इस मामले में युवक लगातार युवती के साथ अश्लील हरकतें कर रहा था. घटना के दिन शहर में लॉकडाउन था, युवती अपने घर की ओर जा रही थी. तभी युवक आया और उसे परेशान करने लगा. जिससे तंग आकर युवती घर पहुंची और ये खौफनाक कदम उठा लिया.

अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ दिया दम
मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से सामने आया, जहां युवक एकतरफा प्यार के चक्कर में नाबालिग किशोरी को परेशान करता था. वह किशोरी से अश्लील हरकतें करता तो कभी बीच रास्ते में रोककर उसे तंग करने लगता. अंत में युवती ने खुद पर मिट्टी का तेल डाल लिया, परिजन उसे हड़बड़ी में जिला अस्पताल ले गए. जहां सेक्टर-9 के अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ते हुए नाबालिग ने दम तोड़ दिया.

सेल्फी वायरल करने की दी थी धमकी
बीते रविवार को जिले में लॉकडाउन लगा था, तभी आदित्यनगर के रहने वाले शशिकांत कोमा ने अपने घर को जा रही नाबालिग को बीच रास्ते में रोका. उससे अश्लील हरकतें करते हुए मोबाइल में अपने साथ सेल्फी खींच ली. वह उस फोटो को इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देने लगा. जिससे तंग आकर युवती ने आत्मदाह कर लिया, बच्ची को जलता देख घरवालों ने आग बुझाई और उसे अस्पताल ले गए.

अलग-अलग नंबरों से करता था परेशान
जिला अस्पताल में दो दिन चले उपचार के बाद मंगलवार को किशोरी की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी शशिकांत के खिलाफ पॉक्सो एक्ट (POCSO) समेत धारा 341, 354, 306 और 8 के तहत मामला दर्ज किया. उसे गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जहां पूछताछ में पता चला कि वह इससे पहले भी अलग-अलग नंबरों से फोन कर युवती को परेशान किया करता था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button