विधायक उत्तरी जांगड़े ने सभी को बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की
सारंगढ़।। जिला मुख्यालय के सारंगढ ब्लॉक के अंतर्गत संचालित सेवा सहकारी समिति मर्यादित कुल 22 केंद्रों में शासन ने मनोनीत अध्यक्षों की नियुक्ति की है ।लंबे समय से सेवा सहकारी समितियों में अध्यक्ष के पद रिक्त थे जिससे कार्य प्रभावित हो रहे थे सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए शासन ने 22 नवंबर को आदेश जारी कर अध्यक्षगणों की नियुक्त की है ।आज जिलाध्यक्ष कांग्रेस अरुण मालाकार के नेतृत्व में सभी के सभी सेवा सहकारी समिति मर्यादित के मनोनीत अध्यक्ष किसान हितैषी ,जनप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े के पास पहुंचे। जहां विधायक महोदया से भेंट -मुलाकात कर पुष्पगुच्छ दिए । इस दौरान विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े ने कहा कि – आप सबको बधाई एवं शुभकामनाएं आप लोगो को जिम्मेदारी दी गई है सोसायटी अध्यक्ष मनोनीत किया गया है कि – आप सभी किसानों के हित में काम करेंगे । कांग्रेस सरकार किसान हितेषी है और किसानों के चलते हमें सत्ता में है। प्रदेश के मुखिया, यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेलजी स्वयं किसान है और किसानों की चिंता करते हैं , ध्यान रहे किसी भी किसान की शिकायत हम तक ना पहुंचे आप अपनी ईमानदारी और निर्भीकता से किसानों के हित में काम करते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करें ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से
जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सूर्य कुमार तिवारी,अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे के साथ दानसरा सोसायटी अध्यक्ष भगत मालाकार, गाताडीह छत राम निराला, मल्दा ब होश कुमार पटेल, कोसीर छोटे गोरा पटेल, नवरंगपुर राम नारायण पटेल, अमझर श्याम पटेल , छींद प्रकाश कुमार साहू, सहसपुर प्रमोद मिश्रा , सालर निराकार पटेल, कनकबीरा गिरजा पटेल, गुड़ेली राजेश बसंत, कटेली बोधराम साहू,परसदा कौशल पटेल, कोसीर विष्णु नारायण चंद्रा, बरदुला रामनारायण चंद्रा, मल्दा छेदु राम साहू, उलखर हरीश चंद्रा, कोतरी कन्हैया गिरी गोस्वामी, हरदी लक्ष्मी वर्मा, भेड़वन रविंद्र पटेल , पिंडरी सोसाइटी अध्यक्ष प्राणय वारे, कपरतुंगा सोसायटी भगतराम अध्यक्ष के रूप में उपस्थित रहे ।