
आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर
रायपुर। छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर के मोवा स्थित सैंट विन्सेन्ट पैलोटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. कुलदीप दुबे के नाम से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फेसबुक में फर्जी आई. डी. बना कर लोगों को फेसबुक मैसेंजर में विभिन्न लोगों से आर्थिक मदद की माँग कर फोन पे पर रकम माँगने का मामला सामने आया है।
अज्ञात व्यक्ति ने डॉ. दुबे की फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर का इस्तेमाल किया है तथा उनके स्टाफ एवं कुछ परिचितों को फेसबुक में फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर फेसबुक मैसेंजर में संदेश भी भेजा है कि क्या आप फोन पे पर मेरी मदद कर सकते हैं क्योंकि मेरे परिचित का कोई हॉस्पिटल में एडमिट है उन्हें पैसों की जरूरत है मैं शाम तक आपको रकम वापस कर दूँगा। व्यक्ति ने इस नंबर 9165671683 पर फोन पे करने के लिए भी कहा।
इस प्रकार के विभिन्न बहाने बना कर इस अज्ञात व्यक्ति द्वारा डॉ. दुबे के कई परिचितों,रिश्तेदारों एवं उनके स्टाफ के लोगों को भी निशाने पर लिया जा रहा है।
पैलोटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. कुलदीप दुबे ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि विगत कुछ दिनों से उनके नाम से फर्जी ईमेल आई. डी. भी बनाई गई है और अब ये फेसबुक में भी फर्जी आई. डी. बना कर कोई रकम की माँग उनके परिचितों से कर रहा है,जिसकी शिकायत उन्होंने साइबर सेल तथा निकटस्थ थाने में दर्ज कराई है।
आज पुरानी बस्ती थाना के अंतर्गत आने वाले सुंदर नगर क्षेत्र जहाँ प्राचार्य दुबे जी का निवास है वहाँ भी पुरानी बस्ती थाना के प्रभारी राजेश सिंह को भी इसकी सूचना दी जा रही है तथा शिकायत दर्ज करवाई जा रही है।
प्राचार्य डॉ. कुलदीप दुबे ने फेसबुक पर भी एक पोस्ट लिख कर सभी मित्रों से निवेदन किया है कि उनके नाम से कोई फेसबुक पर फर्जी आई. डी. बना कर लोगों को आर्थिक मदद हेतु मैसेंजर में संदेश भेज रहा है अतः सभी से अनुरोध है कि ऐसे किसी भी प्रकार के संदेश पर कोई लेन देन ना करें। इसकी शिकायत साइबर क्राइम और पुलिस में की जा रही है।