
कलेक्टर ने जिला अस्पताल में कोविड -19 जांच के लिए स्थापित ट्रू नॉट जांच केंद्र का किया निरीक्षण, केंद्र में सैंपल जांच के लक्ष्य को बढ़ाने के दिए निर्देश
जशपुरनगर 20 अप्रैल 2021/ कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज जिला अस्पताल में कोविड -19 जांच के लिए स्थापित ट्रू नॉट जांच केंद्र का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सिविल सर्जन श्रीमती एफ खाखा सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने केंद्र में प्रतिदिन होने वाले जांच की जानकारी ली। सिविल सर्जन के बताया कि केंद्र में प्रतिदिन औसतन 350 से अधिक सैम्पल का जांच किया जाता है। कलेक्टर ने केंद्र में सैंपल जांच के लक्ष्य को बढ़ाने के निर्देश दिए। इस हेतु उन्होंने आवश्यक लैब टेक्नीशियन सहित अन्य कर्मचारियों की उपलब्धता यथाशीघ्र कराने के निर्देश दिए।