
सोनिया गांधी के प्रतिनिधि बनकर गुजरात पहुँचे सरगुजा महाराज छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव:
आशीष तिवारी रायपुर
गुजरात/अहमदाबाद: काँग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री एवं दिग्गज नेता माधव सिंह सोलंकी के निधन बीते शनिवार को होने पर काँग्रेस में शोक की लहर है। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री सरगुजा महाराज टी. एस. सिंहदेव सोनिया गांधी के प्रतिनिधि बनकर श्रद्धांजलि अर्पित करने अहमदाबाद पहुँचे।
स्व.माधव सिंह सोलंकी का निधन काँग्रेस के लिए एक अपूरणीय क्षति है जिसकी भरपाई किसी रूप में नही की जा सकती है। सोलंकी जी 94 वर्ष के थे तथा काँग्रेस पार्टी के दिग्गज एवं बड़े नेता थे। वे 4 बार गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके थे तथा भारत के विदेश मंत्री भी रहे। उनका जन्म 30 जुलाई 1927 को एक कोली परिवार में हुआ था सोलंकी काँग्रेस के बड़े नेता माने जाते थे।
स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव ने अहमदाबाद पहुँच कर स्व.माधव सिंह सोलंकी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सोनिया गांधी का प्रतिनिधित्व किया।