आमगांव भूतपूर्व मालगुजार स्व. बनमाली सिंह सिदार के शोकसभा,श्रद्धांजलि में सम्मिलित हुए वर्तमान व भूतपूर्व विधायक

*आमगांव भूतपूर्व मालगुजार स्व. बनमाली सिंह सिदार के शोकसभा,श्रद्धांजलि में सम्मिलित हुए वर्तमान व भूतपूर्व विधायक बंधु*
*अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत आमगांव के  स्व. श्री बनमाली सिंह सिदार पिता श्री करन सिंह सिदार नाना स्व. श्रीमती द्रौपदी सिदार के यहाँ ग्राम आमगांव में दिनाँक 09.10.1932 को इनका जन्म हुआ। इनका देहावसान दिनांक 25. 10. 2022 दिन मंगलवार को गृहग्राम आमगांव में हो गया।
स्व. श्री बनमाली सिंह सिदार के चार पुत्र थे श्री चक्रधर सिंह सिदार, श्री रामकुमार सिदार, श्री सुरेन्द्र सिंह सिवार भी शत्रुघ्न सिदार एवं तीन पुत्रियाँ श्रीमती कुमारी सिदार,श्रीमती तुलसा सिदार, श्रीमती मालती सिदार हैं।
इनके पिता करन सिंह सिदार के स्वर्गीय होने के पश्चात बड़े पुत्र होने के नाते सम्पूर्ण परिवार का एवं मालगुजार होने के नाते ग्राम आमगाँव का भार इनके ऊपर आ गया। इन्हें सम्भालते हुए इन्होंने अपना कीर्तिमान स्थापित किया। ये अपने परिवार का कुल गौरव गाँव का एवं समाज के गौरव थे।

श्री बनमाली सिंह सिदार एक ऐसे व्यक्ति थे, जो अपने सद्गुणों के कारण अमर रहेंगे। समाज उनका स्मरण दुर्गापुर्वी तक करता रहेगा। ऐसे ही महान आत्माओं के लिए कहा जाता है Farewell He Lives अलविदा, वह जीवित है। पुण्यात्माओं के लिए शोक किस बात का? जिनको आज हम श्रद्धांंजलि अर्पित कर रहे हैं, उनके कृत्य सदैव जीवित रहेंगे।
इस कार्यक्रम में जांजगीर के सिदार समाज के प्रेणास्त्रोत बनमाली प्रसाद नेटी के मार्गदर्शन में स्व.श्री बनमाली सिंह सिदार के शोकसभा, श्रद्धांंजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें उपस्थित महानुभावों ने अपने-अपने शब्दों में मृतात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित किया।
आमगांव के मालगुजार स्व. बनमाली सिंह सिदार का निधन 25 अक्टूबर को हो गया जिनका शोक सभा व दशकर्म 3 नवंबर को आमगांव में आयोजित किया गया जिसमें दूरदराज से हजारों की संख्या में लोग पहुंचकर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया शोक सभा के दौरान मानस वक्ता और समाजसेवी गोकुलानंद पटनायक ने कहा कि मेरे मीत पिताजी सिदार जी सहज स्वभाव के व्यक्ति थे लोगों के मांगों को कभी नकारते नहीं थे लोगों की हर मांग को पूरा करते थे ।साथ ही साथ हमेशा गांव के लोगों के लिए हित में काम करते थे, क्षेत्रीय विधायक चक्रधर सिंह सिदार ने कहा कि बनमाली सिदार जी बहुत बहुत ही सहज सरल मिलनसार व्यक्ति थे मन को बचपन से ही जानता था, वे सदैव लोगों के हित में काम करते थे। साथी शोक सभा के दौरान पूर्व ह्रदय राम विधायक सहित हजारों की संख्या में लोग पहुंचे और मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की, वनमाली सिदाल  चक्रधर सिदार व कांग्रेसी नेता व लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिदार के पिताजी थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button