कब खाली कराया जाएगा उच्चभीठी के बच्चे बाकी मकान:?

रायगढ़ : मिली जनकारी के अनुसार नगर पंचायत किरोड़ी मल नगर के उच्चभीठी में कुछ दिन पहले हुए शासकीय भूमि पर अबैध कब्जे के कार्रवाई को लेकर लोगों में अलग-अलग चर्चा जोरों पर है जिला प्रशासन ने उच्च भित्ति में कार्रवाई करते हुए दो दर्जन से ज्यादा निर्माणाधीन मकानों को गिरा दिया तो कुछ शेष 8 मकान आज भी शासकीय भूमि पर अवैध रूप से काबिज है उसी को लेकर जिला प्रशासन के खिलाफ एक तरफा कार्रवाई का आरोप लगा रहे हैं वही कुछ लोगों का कहना है कि जो शेष 8 से 10 मकान बच्चे हैं उस मकान में लोग निवासरथ हैं इस वजह से उस शेष मकान को कुछ दिनों के अंदर खाली करने का नोटिस दिया गया है
लेकिन जैसे-जैसे कार्रवाई में देरी हो रही है नगर पंचायत किरोड़ीमल नगर के वासिंदो में जिला प्रशासन के खिलाफ तरह-तरह की चर्चाएं होती जा रही है
वही वहां के लोगों की माने तो जो शेष बचे 14 मकान बचे हुए हैं उन्हीं के खिलाफ सबसे पहले नगर पंचायत किरोड़ी मलनगर के नगर भाजपा अध्यक्ष वाल्मीकि चौहान अन्य स्थानीय भाजपा नेता एसडीएम कार्यालय में एक बार नहीं दो बार नहीं कई बार यहाँ तक कलेक्टर जनदर्शन में भी ज्ञापन दिए थे लेकिन उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हुई हुई तो जो बन रहे निर्माणाधीन मकान के उपर जिसकी शिकायत की गई थी वह मकान आज भी वही हैजबकि जिला प्रशासन का कहना है कि जो शासकीय भूमि पर अवैध रूप से शेष बच्चे मकान में लोग निवासरत है और कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है और जल्द से जल्द शेष बचे मकान पर भी कार्रवाई की जाएगी :
वर्जन
नगर पंचायत किरोड़ीमल नगर के उच्च भिठी में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा के मामले में जिला प्रशासन की करवाई प्रक्रिया चल रही है और प्रशासन के नियम के तहत ही चलना पड़ता है जो भी कार्रवाई होगी जिला प्रशासन के नियम के अनुसार होगी:: प्रवीण तिवारी एसडीम रायगढ़

वर्जन : नगर पंचायत किरोड़ीमल नगर के उच्चभिठी में शासकीय भूमि पर अबैध कब्जे को लेकर स्थानीय भाजपा के नेता कई बार शिकायत दर्ज कर चुके हैं लेकिन शासन प्रशासन के द्वारा कुछ कार्रवाई की गई और अबैध कब्जे से मुक्त कराया गया जिसकी शिकायत पहले से की जा चुकी है उन 14 मकान को शासन प्रशासन के द्वारा अभी तक खाली नहीं कराया गया जिसमें एक तरफा कार्रवाई की बू आ रही है हम लोग शासन प्रशासन को 15 दिवसीय समय दिए हैं अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वित्त मंत्री ओपी चौधरी और सीएम कार्यालय को हम लोग जाकर ज्ञापन देंगे अपना शिकायत दर्ज कराएंगे:: गोपाल सिंह ठाकुर भाजपा नेता,पूर्व सांसद प्रतिनिधि नगर पंचायत किरोड़ीमल नगर रायगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button