छत्तीसगढ़न्यूज़

सोलर प्लांट से प्रभावित किसानों ने रोजगार  के लिए सौंपा ज्ञापन

*कसडोल में सोलर प्लांट में प्रभावित किसानों ने रोजगार देने बावत् अनुविभागीय कार्यालय में सौंपा ज्ञापन…जिलाधीश से रोजगार के लिए लगाया गुहार*
*अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:*- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत कसडोल बनाये जा रहे सोलर प्लांट प्रभावित किसानों ने प्लांट में नौकरी दिलाने के लिए जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन।
ग्राम कसडोल में जिंदल पावर प्लांट के द्वारा लगभग 250 एकड़ कृषि भूमि में सोलर प्लांट लगाया जा रहा है जिसमें प्रभावित किसान परिवार एवं समस्त ग्रामवासी प्रभावित हैं किसानों का आय का साधन एकमात्र कृषि है जिससे किसान का पूरा परिवार निर्भर रहता है। किसानों की जमीन प्लांट में जाने के बाद रोजगार की समस्या हो रही है।
अधिग्रहण के पूर्व प्रशासन एवं कंपनी द्वारा स्थानीय रोजगार के वृद्धि का लुभावने सपना दिखाया गया लेकिन किसी भी स्थानिय परिवार के लोगों को रोजगार नहीं दिया गया है, जिंदल प्रबंधन द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है।
इस तारतम्य में ग्रामवासी चाहते हैं की समस्त प्रभावित किसान परिवार को योग्यता अनुसार रोजगार अभिलंब प्रदान की जाए यदि प्रभावित किसान परिवार एवं स्थानीय नागरिकों को 22 सितंबर 2024 तक रोजगार उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो 23 सितंबर से समस्त किसान अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठेंगे जिसकी समस्त जवाब दे रही जिंदल प्रबंधन की होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button