सोशल फोरम आन ह्यूमन राइट्स की स्थापना दिवस केन्द्रीय अध्यक्ष खेमसिंह के नेतृत्व में वर्चुअल वेबीनार के तहत संपन्न


———————————
आगामी 5 वर्षो के लिए मौजूदा राष्ट्रीय कार्यकारिणी यथावत
——————————
घरघोड़ा
—————
देश के नौ राज्यों में अपने स्थापना के पांच वर्षो में ही संगठनात्मक ढांचा बना कर मानव हितों के संरक्षण के लिए बड़ी तेजी के साथ अपनी पहचान बनाने में आम लोगों के नजरों में देखी जाने लगी सोशल फोरम आन ह्यूमन राइट्स आज दिल्ली, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, राजस्थान, केरल, मध्यप्रदेश, उड़िसा, छत्तीसगढ़ में केन्द्रीय अध्यक्ष खेमसिंह चौहान और राष्ट्रीय महासचिव वाहिद सिद्दीकी के नेतृत्व में अपने मूल उद्देश्यों को अमलीजामा पहनाने में संघर्षरत है|
14 मई को स्थापना दिवस पांच वर्षो तक सफलता पूर्वक संचालित किये जाने उपरांत आज केन्द्रीय अध्यक्ष खेमसिंह चौहान की अध्यक्षता में फोरम का स्थापना दिवस वर्चुअल वेबीनार के माध्यम से संपन्न हुई!
सर्वप्रथम फोरम के विधान के अनुरूप राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मानवता के हितों के संरक्षण के लिए वर्चुअली शपथ समूह में दिलवाई गई तत्पश्चात उन्होंने किये गये विभिन्न प्रदेशों के द्वारा सामाजिक, रचनात्मक तथा कानूनी गतिविधियों के सेमीनार आयोजित किये जाने वाले राज्यों के पदाधिकारियों की सराहना करते हुए और भी अधिक गतिविधियां संचालित करने का दिशा निर्देश दिया फोरम के राष्ट्रीय महासचिव वाहिद सिद्दीकी ने विभिन्न प्रदेशों में चलाये जा रहे फोरम की गतिविधियों के सिलसिलेवार जानकारी देते हुए आगामी कार्ययोजना को जमीनीस्तर पर जाकर प्रत्येक जिलों में वेबीनार व सेमीनार कर संगठनात्मक ढांचा बनाने पर जोर दिया!
छत्तीसगढ़ प्रदेशाध्यक्ष गनपत चौहान ने गत दस दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर आयोजित एशिया की सबसे बड़ी कोल परियोजना गेवरा दीपका और दूसरे दिन तिवरता में मेगा हेल्थ कैंप तनवीर अहमद महासचिव के साथ मिलकर कार्य करने की जानकारी देते हुए आगामी पांच वर्षो के लिए मौजूदा केन्द्रीय कार्यकारिणी के कार्यकाल को ही अवसर देने के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश की ओर से अपना पक्ष रखते हुए प्रस्ताव रखा!
फोरम के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शेखर सलखे ने सन् 2022-23 के आय व्यय की जानकारी देते हुए जिस प्रदेश में बैंक एकाउंट ओपन नहीं हुआ है वहां शीघ्र ही खाता खुलवाने की बात कही उन्होंने फोरम में चार सदस्यों का आजीवन सदस्यता लिये जाने की जानकारी भी दी !
धनलक्ष्मी नायडू तेलंगाना राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष ने कहा कि तेलंगाना की सत्यवाणी ने महिला समुह के उत्तर दायित्व को बखूबी निभाया है हम फोरम में शुरू से जुड़कर कार्य कर रहे है भागे नहीं है अभी तो हमारा फोरम शैशव काल में है पांच वर्षो का एक नन्हा बच्चा ही कहे तो इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी आने वाले कुछ महिनों में तमिलनाडु से भी जुझारू महिलाएं फोरम में कार्य करते दिखेंगी उन्होंने महिलाओं को पचास प्रतिशत का आरक्षण उपलब्ध कराने की बात कही जिस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तत्क्षण स्वीकार कर अन्य राज्यों के प्रतिनिधियों ने भी मौके पर ही समर्थन भी कर दिया सत्यवाणी तेलंगाना से उन्होंने स्थापना दिवस पर सभी उपस्थित जनों को बधाई देते हुए पांच वर्षो की गतिविधियों का एक पत्रिका निकालने की बात रखते हुए महिलाओं की सदस्यता शुल्क आधी करने का आग्रह किया जिस पर भी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मौके पर ही स्वीकृति प्रदान कर दी|
उक्त अवसर पर दिल्ली के प्रदेशाध्यक्ष रविन्द्र सिंह तोमर ने अपने प्रदेश में आज मेगा हेल्थ व ब्लड डोनेट कैंप लगाने और उक्त अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली तृप्ति गर्ग की सराहना की, प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार चौहान के प्रतिनिधि के रूप में अमित पांडेय उत्तर प्रदेश से उन्होंने अपने प्रदेश में निरंतर किए जा रहे सामाजिक गतिविधियों का विस्तार से जानकारी देते हुए पीड़ितों के लिए फोरम के बैनर से कानूनी लाभ दिलवाने की बात कही!
सफदर अली ने समाज में व्याप्त समस्याओं का निराकरण करवाने के लिए किस तरह फोरम को काम करना चाहिए उन्होंने सुझाव दिए!
रमेश मिश्रा प्रदेशाध्यक्ष उड़िसा ने कहा कि भाषा फोरम के पदाधिकारियों के सामने कोई मायने नहीं रखता है इसमें विभिन्न धर्म संप्रदाय और भाषाओं के प्रतिनिधि मौजूद है इससे बड़ी बात यह है कि सदस्यता अभियान ऊर्जा को बढाता है इसलिए मेम्बरशीप अत्यंत आवश्यक है उन्होंने उड़िसा में यथाशीघ्र संगठनात्मक ढांचा खड़ा किये जाने की बात कही |
अमित कुमार बैनर्जी फोरम के संरक्षक व मार्गदर्शक ने अंत में कहा कि फोरम अपने अल्प समय के कार्यकाल में अपेक्षा से कहीं अधिक सामाजिक कार्य कर रहा है कानूनी जानकारी से लोगों को अवगत करा रहा है छत्तीसगढ़, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र में बड़ी तेजी से गतिविधियां जारी है!
उन्होंने कहा कि कोविड के बाद में देश से बाहर रहा पर आप लोगों ने संगठनात्मक गतिविधियों को आगे बढ़ाया है प्रदेश व जिला लेवल के प्रशासनिक अधिकारियों के नजरों में फोरम की गतिविधियों ने अपनी छाप छोड़नी प्रारंभ कर दी है इसमें निरंतरता बनाए रखें !
वेबीनार का सफलतापूर्वक संचालन खेमसिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया और आभार व्यक्त विस्तार पूर्वक सभी सदस्यों का सम्मान पूर्वक नामों का उल्लेख करते हुए सफदर अली ने किया!
आगामी पांच वर्षो के लिए मौजूदा राष्ट्रीय कार्यकारिणी यथावत रहेगी
———————————
स्थापना दिवस पर उपस्थित छत्तीसगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, उड़िसा के समस्त प्रादेशिक प्रतिनिधियों प्रदेशाध्यक्ष ने खेमसिंह चौहान के नेतृत्व में ही आगामी पांच वर्षो के लिए मौजूदा केन्द्रीय कार्यकारिणी को ही यथावत रखने का अपील की गई है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button